मैथिल ओझा समाज मुंगावली द्वारा प्राण प्रतिष्ठा भगवान भोले नाथ के मंदिर परिसर में किया गया

मुंगावली:-  मुंगावली में मल्हारगढ़ रोड़ पर  अति प्रसिद्ध एवं अति प्राचीन भोले नाथ जी के मंदिर में भगवान विश्वकर्मा जी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव दिनांक 1 फरवरी से शुरू हुई जो 3 फरवरी तक हुई जिसमें बता दें कि मैथिली झा समाज मुंगावली द्वारा माता सरस्वती एवं विश्वकर्मा जी की प्राण प्रतिष्ठा की गई 1 फरवरी बुधवार को सुबह 10:00 बजे से निकाली गई कलश यात्रा मलखबनी बाबडी से निकाली गई जिसमे गेरूहा वस्त्र धारण कर महिलाएं ,बच्चियों यज्ञ मंडल से कलश यात्रा तक शामिल रही l जो अतुल वापट, जितेंद्र गोस्वामी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सभी कलशो में जल भरवाया तत्पश्चात सभी कलश यात्री धार्मिक जयघोश करते डीजे व भक्ति भजनों की धुनों पर नाचते गाते गुनगुनाते यज्ञ मंडप पहुंचे भक्ति के रस में डूबे हुए भक्तों को इस ठंड में धार्मिक गानों पर झुमके नाचते उत्साह देखा गया कलश यात्रा में वातावरण चारों ओर भक्तिमय हो गया एवम जिसमें 2 फरवरी गुरुवार फूलवास ,जलवास ,अन्नवास फलवास, कई अन्य सभी में देवताओं को वास कराया जिसके वाद देव प्रतिष्ठा हुई एवं 3 फरवरी शुक्रवार को हवन पूजन कर प्राण प्रतिष्ठा की गई जिसके बाद नगर में सभी को इस प्राण प्रतिष्ठा भंडारा हुआ जो दोपहर 3:00 बजे से शुरू हुआ जो भक्तो के श्रद्धा भाव तक चलता रहा कार्यक्रम में व्यवस्थाओ को संभालने समाज के युवाओं में अलग ही जोश दिखा बता दें कि शिल्पाचार्य सृष्टि रचयिता भगवान विश्वकर्मा प्राण प्रतिष्ठा में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह का समापन भव्य कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान कई कार्यक्रम भी हुए जिसमे समाज के गणमान्य नागरिकों ने  समाज को कुरुतियों से मुक्त कराने के लिए संकल्प लिया गया।