कामरेड एस के त्रिपाठी दीपका क्षेत्र,कामरेड कामरेड अरूण सिंह गेवरा क्षेत्र, कामरेड अजीत सिंह कुसमुंडा क्षेत्र के नेतृत्व में 500 कार्यकर्ता बीएमएस संगठन छोड़कर एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड हरिद्वार सिंह जी के समक्ष एटक का सदस्यता ग्रहण किए

कामरेड एस के त्रिपाठी दीपका क्षेत्र,कामरेड कामरेड अरूण सिंह गेवरा क्षेत्र, कामरेड अजीत सिंह कुसमुंडा क्षेत्र के नेतृत्व में 500 कार्यकर्ता बीएमएस संगठन छोड़कर एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड हरिद्वार सिंह जी के समक्ष एटक का सदस्यता ग्रहण किए
गेवरा:- बीते दिनों एटक संगठन कार्यालय गेवरा क्षेत्र में बीएमएस के साथियों ने एटक का सदस्यता ग्रहण किए इस अवसर पर कामरेड बी धर्माराव,कामरेड दीपक उपाध्याय, कामरेड एल पी अघरिया,कामरेड सी के सिंन्हा,कामरेड संजू शर्मा, कामरेड ए एस एन राव,कामरेड एल पी चन्द्रा,कामरेड महावीर साहू की विशेष उपस्थिती रही। एटक एसईसीएल के महामंत्री कामरेड हरिद्वार सिंह ने सैंकड़ो लोगों को माला व लाल गमछा से स्वागत किया।एटक का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद पहलीबार गेवरा आने पर कामरेड हरिद्वार सिंह जी का साल,श्रीफल एवं महामाला से स्वागत किया गया।कामरेड हरिद्वार सिंह जी अपने उद्बोधन में कहा कि गेवरा,कुसमुंडा,दीपका जैसे मेगा परियोजना में 500 लोगों का दूसरे संगठन से लाल झंडे में आना ऐतिहासिक घटना है। सभी साथियों को धन्यवाद देता हूं एवं विश्वास दिलाता हूं कि एटक उनके मान सम्मान स्वाभिमान को हमेशा बनाए रखेगा। मिलकर काम करें और संगठन को प्रथम स्थान पर पहुंचाएं यही आज की सर्वाधिक आवश्यकता है।कामरेड एस के त्रिपाठी,कामरेड अरूण सिंह, कामरेड अजीत सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि एटक के काम करने का तौर तरीका दूसरे संगठनों से भिन्न है जिससे हम प्रभावित होकर एटक के साथ आऐ हैं, पूरी ताकत से संगठन को मजबूत करेगें और आगे बढ़ायेंगे, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से नए साथियों का स्वागत किया।आज कामरेड हरिद्वार सिंह जी के समक्ष गेवरा क्षेत्र से कामरेड अरूण सिंह, कामरेड हरनारायण केशरवानी,कामरेड कुणाल सिंह, कामरेड एन के सिंह, कामरेड भुजबल दास, कामरेड अशोक सिंह, कामरेड प्रभाकर कौशिक, कामरेड ऋषपाल सिंह, कामरेड गोपाल सोनी,कामरेड सूरज साहू,कामरेड रविशंकर, कामरेड सुंदर लाल, कामरेड जवाहर लाल, कामरेड सिर सिंह, कामरेड कुमार चन्द्रा,कामरेड नवंबर, कामरेड नितिश कुमार, कामरेड झुमुक लाल, कामरेड मोतीलाल, कामरेड गिरीश शुक्ला,कामरेड आकाश गुप्ता,कामरेड परमेश्वर, कामरेड नागेश्वर, कामरेड लाल जी,कामरेड श्याम सुंदर, कामरेड हरजीत सिंह, कामरेड विजेंद्र पाण्डेय, कामरेड राजेश सिंह, कामरेड संतोष ठाकुर, कामरेड बी के त्रिपाठी,कामरेड राजकुमार मिश्रा,कामरेड नंद किशोर, कामरेड घनश्याम केंवट,कामरेड कृष्णा कुशवाहा,कामरेड राजेश चौधरी,कामरेड पंकज सेन,कामरेड बसंत कुमार यादव, कामरेड तौहीद अली,कामरेड रविशंकर एवं दीपका क्षेत्र से कामरेड एस के त्रिपाठी,कामरेड वाई के द्विवेदी, कामरेड रूपेश सिंह, कामरेड ऋषि कुमार चन्द्रा,कामरेड बुद्धेश्वर देवांगन, कामरेड मनोज त्रिपाठी,कामरेड यू एस कश्यप, कामरेड सुरेंद्र स्वर्णकार, कामरेड बिहारी लाल पटेल, कामरेड सुरेंद्र नाथ साहू,कामरेड सतीश कुशवाहा,कामरेड यू पी सिंह, कामरेड रामनारायण राजवाड़े,कामरेड श्रवण तिवारी,कामरेड शैलेष पाण्डेय, कामरेड संतोष कुमार, कामरेड राम प्रसाद साहू,कामरेड सुरेश राठौर, कामरेड राजेन्द्र जायसवाल, कामरेड आशिष गौतम, कामरेड राम सिंह तथा कुसमुंडा क्षेत्र से कामरेड अजीत सिंह, कामरेड सूरज प्रकाश, कामरेड अभिनव,कामरेड विनोद यादव, कामरेड धरम,कामरेड भाष्कर यादव, कामरेड अभिसार पात्रो सहित सैंकड़ों लोगों ने सदस्यता ग्रहण किए।