सहायक आयुक्त ने शा.उ.मा.वि.गौरेला के प्रभारी प्रचार्य को जारी किया कारण बताओ नोटिस 
अनूपपुर - बीते दिनों सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग विजय डेहरिया ने शा.उ.मा.वि. गौरेला का औचक निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाओं का जो अम्बार पाया उससे नाखुश दिखे तो दूसरी तरफ विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य प्रकाश पन्ना अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूंछा है कि उपस्तिथि पंजी में 3 दिवस पूर्व से हस्ताक्षर पाया गया है,अतः आप की लापरवाही के चलते जहां विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो रही है जिससे आप की लापरवाही दर्शाता है जो म0प्र0 सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 03 के विपरीत होने के कारण कदाचरण की श्रेणी में आता है अतः तीन दिवस के अंदर कार्यलय में उपस्थित हो अपना पक्ष रखे अन्यथा क्यों न सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 09 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी,तो दूसरी तरफ उक्त विद्यालय में निरीक्षण के दौरान यह भी देखा गया कि विद्यालय के अतिथति शिक्षक विश्वगौरव मिश्रा,आरती तिवारी,लौकुश धुर्वे,आरती नामदेव,महेश प्रसाद राठौर,पूजा राठौर सभी अनुपस्थित पाए गये जिसके चलते सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग विजय डेहरिया ने इन सभी अतिथति शिक्षकों का एक दिन का मानदेय काटने का आदेश जारी किया है |
जब से सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग अनूपपुर का प्रभार विजय डेहरिया को दिया गया है उनके द्वारा लगातार छात्रावास,स्कूल का निरक्षण करते दिख रहे है और कहीं न कहीं ये भी सुनिश्चित करते दिख रहे है कि जिले की शिक्षा व्यबस्था को किए सुद्रण किया जाए जिसके लिए लगातार इस तरह से औचक निरीक्षण किये जा रहे है