धन्ना सेठ पार्षद सन्नी घई से वार्ड की जनता त्रस्त,राजनैतिक रसूख के बूते जनता की पीठ पर पैर रख पार्षद बने सन्नी घई को नही वार्ड की चिंता 
मैहर - कहते है न जब किसी को बिना मेहनत के कुछ मिल जाता है तो उसकी कीमत उसे पता नही होती और ऐसा व्यक्ति मदहोश हांथी की तरह होता है जो अपनी चाल से सभी को रौंदते हुए अपना रसूख दिखाने से बाज नही आता,ऐसा ही कुछ हाल माँ शारदे की पवित्र धरा मैहर के वार्ड नंबर 15 के पार्षद महोदय सन्नी घई का है और ये धन्ना सेठ पार्षद पिता एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष धर्मेश घई के सुपुत्र साहब है साहब ज़ादे को जिस जनता ने चुन कर वार्ड नंबर 15 का पार्षद बनाया साहब उसी जनता के काम के उपलब्ध नही होते और जनता इन धन्ना सेठ के दरवाजे पर अपने कामो को लेकर नजरे टिकाए रहती है पर इन धन्नासेठ को जरा भी चिंता उस वार्ड के मतदाताओं की नही है जिन्होंने उसे पालिका तक पहुंचाया माना कि साहब आप का राजनैतिक रसूख है आप की गलत फहमी है जनता जब आप को फर्श से अर्श तक पहुंचाती है  और तुम जैसे अमीरजादे जब जनता की पीठ पर पैर रख सत्ता की कुर्सी तक पहुंच जाते है तो पहले तो बैठते है फिर पसर जाते है और फिर सो जाते है और तब यही  भगवान रूपी मतदाता आप को अर्श से फर्श में पटकने में देरी नही करती भले फिर आप का राजनैतिक रसूख कैसा भी हो,मैहर की जनता इकलौती आप से ठगा महसूस नही कर रही इस शहर की जनता का दुर्भाग्य है कि जब भी आप जैसा कोई भी रसूखदार नेता कुर्सी पर विराजता है तो जनता को भूल जाता है,और जनता ठगी महसूस करती है ,पर आप जैसा धन्नासेठ जब भी पार्षद बनेगा तो निश्चित तौर पर जनता का यही हश्र होगा,और आप के वार्ड के लोगों को एक काम के लिए आप के चक्कर काटना पड़े दुर्भाग्यजनक है और ये आप का नही आप के पिता का रसूख उफान मार रहा है जो राजनीति के लिए कदापि शुभ संकेत नही है