जम्बूरी मैदान मे पूरे मप्र से 22 हजार छात्र इस समागम मैं शामिल होंगे,मुंगावली विकासखण्ड के 63 छात्र,छात्राएं भाग लेंगी

मुंगावली :- मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत संचालित स्नातक(बीएसडब्लू) ओर परास्नातक(एमएसडब्लू) पाठ्यक्रम के 63 छात्र सामुदायिक नेतृत्व युवा समागम मैं भाग लेने आज सुबह विशेष बसों से जम्बूरी मैदान भोपाल को रवाना हुए।विकासखण्ड समन्वयक श्रीमती सुखवती वर्मा ने बताया कि जम्बूरी मैदान मे पूरे मप्र से 22 हजार छात्र इस समागम मैं भाग लेंगे जिसमे मुंगावली विकासखण्ड के 63 छात्र,छात्राएं भाग लेंगी।जिसमे मप्र के मुख्यमंत्री और मप्र जन अभियान परिषद के अध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान इन छात्रों से संवाद स्थापित करेंगे और ग्रामीण क्षेत्र मे चल रहे सामाजिक कार्यो की जानकारी और मार्गदर्शन देंगे।इस अवसर पर सभी छात्रों को स्थानीय बस स्टैंड पर तिलक लगाकर रवाना किया तथा बस को पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेश ग्वाल ओर नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि संतोष शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर सभी छात्र ओर मेंटर्स कार्यक्रम मे भाग लेने हेतु रवाना हुए