अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी  की स्मृति में चल रहे मंत्री कप 2023 के चौथे दिन हुए 6 मैच 

मुंगावली:-  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी की स्म्रति में चल रहे मंत्री कप में ग्रामीण ज्ञानालय परिवार संयोजक के द्वारा चल रहे फटाफट किर्केट में शानदार 6 टीमों के मैच हुए पहला मैच सोनाई और तारई के मध्य हुआ जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए तारई ने 65 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए सोनाई ने 5 ओवर में ही बना लिए और 8 विकेट से मैच जीत लिया । दूसरा मैच खुजराई और नानोन के बीच हुआ जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए खुजराई 92 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए नानोन ने 5 ओवर में 8 विकेट से मैच जीत लिया तीसरा मैच निटर और वार्ड 6 मुंगावली के मध्य हुआ जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए निटर ने 150 रन बनाए जवाब में वार्ड 6 ने 126 रन बना पाए और ये मैच निटर ने 24 रनों से जीत लिया । दिन का चौथा मैच  तमाशा और रतभानपुर के मध्य हुआ जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए तमाशा  ने मात्र 53 रन बनाए जवाब में रतभानपुर ने मात्र 3 ओवर में ही मैच जीत लिया । दिन पांचवा मैच घाटटबमूरिया और ढेकन के मध्य हुआ जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए घाटबमूरिया ने 110 रन बनाए जवाब में उतरी ढेंकन ने 6 ओवर में बना लिए और मैच 10 विकेट से मैच जीत लिया। आज के दिन  छठवां  मुकाबला वार्ड 14 मुंगावली और ऑक्सी के मध्य हुआ जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए वार्ड न 14 ने 120 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए ऑक्सी की टीम ने मात्र 75 रन ही बना पाए और ये मैच वार्ड 14 ने 45 रन से जीत लिया। आज के दिन के मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष भाजपा सचिन चौधरी, मंडल अध्यक्ष राजेश यादव, बृजेंद्रसिंह यादव अस्पतखेड़ी आयोजक अर्जुन बृजेंद्र सिंह मौजूद रहे ।