नही मानता मैं सरकारी आदेश क्या कर लेगा प्रशासन जसवंत नायक रोजगार सहायक करपा,जिला पंचायत का आदेश लेने से किया मना पंचनामा कर पीसीओ ने प्रशासन को किया सूचित - विजय उरमलिया की कलम से

नही मानता मैं सरकारी आदेश क्या कर लेगा प्रशासन जसवंत नायक रोजगार सहायक करपा,जिला पंचायत का आदेश लेने से किया मना पंचनामा कर पीसीओ ने प्रशासन को किया सूचित
अनूपपुर - कहते है हांथी बेलगाम हो जाये तो बड़ी मुश्किल आती है और पिछले कुछ वर्षों से ग्राम पंचायत करपा बेलगाम हांथी की तरह हो चुका है और यहां पदस्थ रहे रोजगार सहायक तो मानो खुद जिला पंचायत के सीईओ से ऊपर मानने लगे है हम ऐसा इसलिए कह रहे है कि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा दिनांक 2-2-2023 को एक आदेश पारित किया था पत्र क्रमांक 4037/जि.प./पं.प्रको./2023 जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत करपा में पदस्थ जसवंत नायक ग्राम रोजगार सहायक के विरुद्ध प्राप्त शिकायत पर जांच कराई गई जांचोपरांत शिकायत सत्य पाये जाने पर कार्यवाही प्रचलन में है |
अतः शासन द्वारा संचालित कार्यों व प्रशासनिक व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए एवं अन्य बिंदुओं पर जांच की कार्यवाही पूर्ण होने तक जसवंत नायक ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत करपा जनपद पुष्पराजगढ़ को जनपद कार्यालय जनपद पंचायत कोतमा जिला अनूपपुर (म0प्र0) में आगामी आदेश तक संलग्न किया जाता है आदेश तत्काल प्रभावशील होगा
लेकिन इस बात का आदेश पीसीओ द्वारा लगातार रोजगार सहायक को देने का प्रयास किया जाता रहा और जसवंत नायक दिनांक 8/2/2023 तक आदेश लेने से इंकार कर दिया जिसका पंचनामा तैयार किया गया जिसमें पंचायत के सरपंच सहित जनपद सदस्यों ने पंचनामे पर दस्तखत कर ये भी बता दिया कि इन रोजगार सहायक के कार्यों से वाकई में पूरी पंचायत त्रस्त है |
अब देखना होगा कि ऐसे रोजगार सहायक पर जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह ओहरिया क्या रुख अपनाते है चूंकि अगर आप इस प्रशासनिक अमले का हिस्सा है और आप के ऊपर लगातर भृष्टाचार करने के आरोप लगे है और कई आरोप सिद्ध भी पाये गये है जांच में और उसके बाद भी अकड़ ऐसी या राजनैतिक रसूख माने की अपने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करना बताता है कि रोजगार सहायक जसवंत नायक इसी रसूख के चलते लगातार ग्राम पंचायत करपा में भृष्टाचार को अंजाम तक पहुंचाता रहा और बेखौफ तरीके से पंचायत में अपने रसूख के दम पर बना भी रहा अब देखना होगा जिला प्रशासन क्या रुख अपनाता है