उमंग गुप्ता,जयप्रकाश अग्रवाल अध्यक्षी में आमने सामने

उमंग गुप्ता,जयप्रकाश अग्रवाल अध्यक्षी में आमने सामने
अनूपपुर - आज जैतहरी नगरपालिका में अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव होने जा रहा है ताजा खबर के मुताबिक अभी तक दो नामांकन अध्यक्ष पद के लिए भरे गये है भाजपा से उमंग गुप्ता और कांग्रेस से जयप्रकाश अग्रवाल ने नामांकन दाखिल किया है अब देखना होगा कि भाजपा जो कई फाडों में बंट चुकी है क्या उमंग के सर ताज बंधता है या फिर जयप्रकाश अग्रवाल के पक्ष में क्रॉस वोटिंग कर लोग सारे समीकरण को फेल करते हुए अध्यक्षी का ताज जयप्रकाश अग्रवाल के सर बांधते है कुछ ही समय मे तय हो जायेगा