लेखा प्रशिक्षण हेतु आवेदन 20 मार्च तक

अनूपपुर / प्राचार्य लेखा प्रशिक्षण शाला रीवा से प्राप्त जानकारी के अनुसार लेखा प्रशिक्षण का नियमित सत्र 01 अप्रैल 2023 से 15 जून 2023 तक प्रारंभ हो रहा है। आवेदन पत्र 20 मार्च 2023 तक लेखा प्रशिक्षण शाला रीवा में आमंत्रित किए गए है। अर्द्धशासकीय विभाग के प्रशिक्षणार्थियों को 2000 रुपये का चालान संबंधित शीर्ष 0070 अन्य प्रशासनिक सेवाएं 800 अन्य प्राप्तियों 00-101-0000-00 में जमा कर आवेदन पत्र के साथ कार्यालय प्राचार्य लेखा प्रशिक्षण शाला रीवा में जमा करना होगा। इस प्रशिक्षण में वही लिपिक वर्गीय कर्मचारी सम्मिलित हो सकेंगे जिनकी सेवाएं नियमित रूप से एक वर्ष या अधिक हो तथा जो हिन्दी मुद्रलेखन/सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण हो।