जिले में आज हायर सेकेण्डरी की बोर्ड परीक्षा में 3007 परीक्षार्थी हुए शामिल

65 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित 

अनूपपुर / माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी के जीव विज्ञान विषय की बोर्ड परीक्षा आज जिले में बनाए गए 56 परीक्षा केन्द्रों में निर्विघ्न संपन्न हुई। इस परीक्षा में 3072 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें से 3007 परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी। 65 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। नकल प्रकरण निरंक रहा। उक्ताशय की जानकारी शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर के प्राचार्य ने दी है।