खादी ग्रामोद्योग द्वारा आयोजित होगा एक दिवसीय जागरूकता शिविर

खादी ग्रामोद्योग द्वारा आयोजित होगा एक दिवसीय जागरूकता शिविर
अनूपपुर। मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत अनूपपुर के प्रभारी प्रबंधक ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत 17 मार्च को औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान (आईटीआई) में सुबह 11 बजे से एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें अनूपपुर जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवक एवं युवतियां जानकारी प्राप्त कर शासकीय योजनाओ का लाभ उठा सकेंगे। प्रभारी प्रबंधक ने जिले के शहरी एवं ग्रामीण बेरोजगार युवक एवं युवतियों से 17 मार्च को आयोजित किये जा रहे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय षिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार व स्वरोजगार की दिषा में कदम बढ़ाने की अपील की है। प्रभारी प्रबंधक खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत अनूपपुर ने बताया कि बेरोजगार युवक युवतियों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत षिविर के माध्यम से जागरूक करते हुये उन्हें अधिक से अधिक रोजगार व स्वरोजगार उपलब्ध कराने की शासन की मंषा है।