कही आप भी तो नही आंखों की समस्या से परेशान,जाने कहाँ मौजूद है आंखों का आयुर्वेद अमृत 
अनूपपुर - आज की भागम भाग जिंदगी में लोगों के पास अपने लिए फ़ुर्सत नही है और बदलते समय के साथ साथ अक्सर लोग आंखों की समस्याओं से जूझते दिखाई देते है फिर डॉक्टरों के चक्कर काटते है और आंखों की समस्याओं में लगातार इजाफा देखा जा और खास तौर से तब जब लोग लगातार या तो कंपीयूटर में लगातार काम करते रहते है,या फिर अधिक टाइम तक मोबाइल में काम करना और इससे केवल बड़े लोग नही जूझ रहे बल्कि मासूम बच्चे भी इसकी जद में आ रहे है,उसके पीछे की वजह है आज कल बच्चों का मोबाइल की तरफ रुझान और इस बढ़ती समस्या के लिए आज हम आप के लिए एक ऐसी जानकारी ले कर आये है जिससे आप की आंखों की समस्या दूर हो सकती है,
आप ने नाम तो सुना ही होगा अमरकंटक का नही सुना तो आज हम आप को बता दे कि अनूपपुर के मैकल पर्वत से मध्यप्रदेश सहित गुजरात की जीवन दात्री मां नर्मदा का उद्गम स्थली अमरकंटक है और यहां कई ऋषि मुनियों ने तपस्या किया और यह क्षेत्र आयुर्वेदिक औषधियों का खजाना है यहां अनेको प्रकार की औषधियों की उपज है उनमें से एक है आंखों के लिए अमृत गुल बकावली मौजूद है,आयुर्वेद के जानकारों की माने तो गुल बकावली का अर्क आंखों के लिए किसी अमृत से कम नही है बताया जाता है कि गुलबकावली का अर्क आंखों में डालने से जहां मोतियाबिंद की समस्या से निजात मिलती है तो आंखों की अन्य और कई समस्याओं से निजात मिलती है,गुल बकावली अमरकंटक क्षेत्र में बहुतायत मात्रा में पाई जाती है,और ये भी कहा जाता है कि अगर शुद्ध गुलबकावली का अर्क मिल जाये तो आंखों की और अन्य कई समस्याओं से निजात मिलता है,और शुद्ध गुलबकावली का अर्क चाहिए तो ये अमृत अमरकंटक में ही आप को मिल सकती है