गतिविधि मॉनीटरिंग के लिए मासिक कैलेण्डर का निर्धारण तथा रक्तदान शिविर आयोजित करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

जेएसएस द्वारा संचालित सिकलसेल एनीमिया, फुलवारी कार्यक्रम की कलेक्टर ने की समीक्षा
गतिविधि मॉनीटरिंग के लिए मासिक कैलेण्डर का निर्धारण तथा रक्तदान शिविर आयोजित करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
अनूपपुर / जिले के सुदूर अंचलों के 75 ग्रामों में जन स्वास्थ्य सहयोग संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में बैठक कर कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय, जन स्वास्थ्य सहयोग संगठन के डॉ. पंकज कुमार सहित संबंधित जन उपस्थित रहे।
बैठक में जन स्वास्थ्य सहयोग संगठन के कार्यों, उद्देश्य तथा गतिविधियों के संबंध में पॉवर प्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी गई।
बैठक में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड क्षेत्र के दुधमनिया, पड़मनिया, खम्हरौध, बड़ीतुम्मी सेक्टर में जन स्वास्थ्य सहयोग संगठन के साथ में स्वास्थ्य अमले को भी सक्रिय रहकर स्वास्थ्य के सभी पैरामीटर्स के अनुसार ग्रामीण जनों को लाभान्वित करने, गर्भवती महिलाओं के उचित देखभाल, डिलेवरी, आवश्यक औषधियों की उपलब्धता, विभिन्न रोगों से ग्रसित रोगियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने तथा बड़े पैमाने पर जागरूकता के कार्यों को करने, घर-घर सतत् सम्पर्क मैदानी अमले द्वारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सिकलसेल एनीमिया के जिले में 1562 मरीज हैं, जिनकी उचित देखभाल के साथ ही आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं तथा उनके उपयोग की दवाईयां पर्याप्त मात्रा में रखी जाए।
कलेक्टर श्री वशिष्ठ ने स्वास्थ्य विभाग तथा जन स्वास्थ्य सहयोग संगठन के मासिक गतिविधि का कैलेण्डर बनाकर अनुविभागीय दण्डाधिकारियों सहित सर्व संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाए। जिससे कार्यों की मॉनीटरिंग सुनिश्चित कराई जा सके।
कलेक्टर ने जिले के मरीजों की आवश्यकता के अनुरूप ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में रक्त की उपलब्धता के लिए रक्तदान शिविरों का आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रक्तदान के संबंध में कॉलेजों के विद्यार्थियों तथा नागरिकों को प्रोत्साहित करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। बैठक में जन स्वास्थ्य सहयोग संगठन द्वारा जिले के 75 ग्रामों में संचालित फुलवारी कार्यक्रम के संचालन, उद्देश्य तथा चयन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी गई।