आईटीआई महाविद्यालय में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
खादी ग्रामोद्योग बोर्ड कार्यालय जिला पंचायत द्वारा आयोजित की गई कार्यशाला
अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर स्थित आईटीआई महाविद्यालय में शनिवार 17 मार्च को खादी ग्रामोद्योग बोर्ड कार्यालय जिला पंचायत अनूपपुर के द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सर्वप्रथम उपस्थित पदाधिकारियो के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया। तत्पश्चात जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के उपस्थित बेरोजगार युवा को रोजगार के अवसर प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई। खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के संचालक भूपेन्द्र महबूबिया ने बताया कि शासन के द्वारा बेरोजगार युवाओ को स्वरोजगार इकाई की स्थापना प्रारंभ करने के लिये प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत 50 हजार रूपये से लेकर 50 लाख रूपये तक ऋण उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना के तहत बेरोजगार युवा किस प्रकार आवेदन करें और संपूर्ण प्रोजेक्ट कैसे तैयार कर योजना का लाभ ले सकते है इसकी भी जानकारी उन्हें दी गई। कार्यषाला में उपस्थित रहे अग्रणी बैंक सेंट्रल बैंक आॅफ इण्डिया के एलडीएम सुजीत सिंह ने भी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की उपस्थित बेरोजगार युवा को विस्तृत जानकारी दी। वही कार्यशाला में मौजूद रहे आईटीआई महाविद्यालय के प्राचार्य वेदलाल महरा ने कहा कि तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के बाद युवा नौकरी की तलास में भटकते रहता है, जबकि आज शासन के द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना लागू कर उसे स्वरोजगार उपलब्ध कराते हुये भविष्य संवारने की दिशा दी गई है। स्वरोजगार इकाईयां स्थापित कर अन्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जा सकता है इस दिशा में युवाओं को आगे कदम बढाने की आवश्यकता है। खादी ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत कार्यालय अनूपपुर के द्वारा इकाईयां स्थापित करने के लिये पूरे समय बेरोजगार युवाओ का मार्गदर्शन करने के साथ ही रोजगार मुहैया कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। आवश्यकता है तो सिर्फ युवाओं को पहल करने की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की विस्तृत जानकारी एलसीडी सक्रीन के माध्यम से दिखाई भी गई व रोजगार प्रारंभ करने के लिये युवाओ को किस प्रकार ऋण आसानी से मिल सकेगा इसकी भी जानकारी दी गई। आयोजित एक दिवसीय कार्यषाला में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से सैकडो बेरोजगार युवाओं ने हिस्सा लिया।