सभी बहनों के लिए वरदान साबित होगी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना - श्रीमती सीमा साहू

विदिशा विकासखंड के करारिया ग्राम पंचायत में रहने वाली श्रीमती सीमा साहू आज शनिवार को समग्र ई-केवायसी कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए कैंप में पहुंची थी। इस दौरान सुगमता से ईकेवाईसी हो जाने पर उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद ही नहीं दिया बल्कि उन्होंने मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रारंभ की गई लाड़ली बहना योजना की प्रशंसा भी की है। वे कहती हैं कि हम सभी बहनों के हित में शुरू की गई यह योजना सराहनीय कदम है जो हमारे लिए वरदान साबित होगी। हम प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने हमारे हित में इस तरह की योजना प्रारंभ की है। इस योजना से प्राप्त होने वाली राशि से उन्हें काफी मदद मिलेगी।
गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना तहत पात्र महिला हितग्राहियों को प्रतिमाह एक एक हजार रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में पहुंचाई जाएगी। इस हेतु 25 मार्च से आवेदन शुरू होंगे इसके लिए समग्र ई-केवायसी का कार्य जिलेभर में कैंप लगाकर संपादित किया जा रहा है।