शासकीय कन्या महाविद्यालय विदिशा की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई ने शासकीय माध्यमिक शाला ग्राम सुनपुरा में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया। शुभारंभ सत्र में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर नीता पांडे तथा जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती सुमन सोनी एवं वरिष्ठ प्राध्यापक उपस्थित रहे। यह शिविर कार्यक्रम प्रभारी कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर सीमा चक्रवर्ती तथा डॉक्टर मलेशिया की उपस्थिति में लगाया गया।

 इस शिविर में परियोजना कार्य के अंतर्गत जागरूक रैलीनुक्कड़ नाटक तथा पर्यावरण संबंधी समस्याओं का निराकरण समेत स्वच्छता अभियान चलाकर किया गया। ग्राम संपर्क के अंतर्गत महिलाओं को साफ-सफाई तथा स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी एवं किचन गार्डन हेतु प्रेरित किया गया।