मेरे लोगों को दोगे धमकी तो देख लेंगे अध्यक्ष राजीव सिंह सोशल मीडिया में बन रहे रंगबाज
अनूपपुर - कहते है अगर किसी को बिना  मेहनत के कुछ मिल जाये तो उसको अपने आप मे हांथी समझने में देर नही लगती, और वो खुद को बलसाली समझने लगता है,और ऐसा ही कुछ हश्र आज कल जनपद जैतहरी के जनपद अध्यक्ष राजीव सिंह का है, आज जनाब ने एक पोस्ट सोशल मीडिया में डाली जो चर्चा का विषय बना हुआ,साहब ने लिखा मेरे लोगों को कुछ लोग धमकी दे रहे है ,साहब ने कहा होशियारी अपने पास रखो और अपने समर्थकों को अपने पास रखो, ज्यादा पैर फैलाने की जरूरत नही, और ये राजीव सिंह की आखरी चेतावनी है,अब समझना लाजमी है जनता किसको चुनती है, समझना मुश्किल है चूंकि अगर आप के किसी चमचे या छर्रे को किसी ने धमकाया था ,तो कहते अपने चमचे को पुलिस में शिकायत कर्ता ,धमकी बाजो पर कार्यवाही होती पर आप भी अपने आप को तुर्रा समझने लगे और धमकी में आमादा हो गए, भला आप मे और उस सड़क छाप मावली में क्या अंतर रहा जो सरे आम लोगों को ऐसे गुर्राते रहता है,जनाब थोड़ा जमीन में रहिए जनता है उठा के पटकती है न तो सारी हेकड़ी जमीदोज होने में वक्त नही लगता, और आप की ये पोस्ट बताती है कि आप राजनीत के लायक नही हो जनता ने गलती से आप को चुन लिया कांग्रेस नेता राजीव सिंह की यह पोस्ट सोशल मीडिया में ट्रेंड हो रही है और लोग कई तरह के कमेंट्स कर रहे है पढिये लोगों ने क्या राय दी