यूथ महापंचायत कार्यक्रम को तुलसी महाविद्यालय में सीधा प्रसारण के माध्यम से देखने की रही व्यवस्था

अनूपपुर / भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई यूथ महापंचायत कार्यक्रम को शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में सीधा प्रसारण के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम को देखा एवं सुना। कार्यक्रम में नगरपालिका अनूपपुर की उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली तिवारी, प्राचार्य डॉ. जे.के. संत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा महाविद्यालयीन स्टॉफ उपस्थित थे। कार्यक्रम को देखने की व्यवस्था कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में भी की गई थी। जहां युवाओं ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम का श्रवण किया।