क्षय रोग समय पर दवाईयां लेने से पूर्णतः ठीक हो सकता है - सीएमएचओ

क्षय रोग समय पर दवाईयां लेने से पूर्णतः ठीक हो सकता है - सीएमएचओ
क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के संबंध में आयोजित की गई संगोष्ठी, रैली
अनूपपुर 24 मार्च 2023/ विश्व क्षय दिवस 24 मार्च के अवसर पर पूर्ण संकल्प संयुक्त प्रयास के तहत राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय ने जिला चिकित्सालय अनूपपुर में आयोजित कार्यक्रम में किया। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. सोनी, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. प्रवीण शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय ने कहा कि क्षय उन्मूलन के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2024 तक टीबी मुक्त भारत का आव्हान किया है, जिसके उन्मूलन के लिए जनजागरूकता के सार्थक प्रयास आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि क्षय रोग पूर्णतः ठीक हो सकता है। बशर्तें मरीज समय पर दवाईयां लें और जीवन शैली में सुधार कर दुर्व्यसनों से दूर रहे।
क्षय रोग की जनजागरूकता के लिए निकाली गई रैलीविश्व क्षय दिवस 24 मार्च के अवसर पर जनजागरूकता के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर से रैली निकाली गई। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय की अगुवाई में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. सोनी, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. प्रवीण शर्मा तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शामिल रहे। रैली नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों का भ्रमण कर पुनः जिला चिकित्सालय पहुंची जहां क्षय रोग पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।