अमरकंटक पहुंचे आचार्य गुरुवर 108 श्री विद्यासागर जी हुए अस्वस्थ्य भक्तों में चिंता का माहौल,सूत्रों के हवाले से खबर दो दिन से नही किया आहार ग्रहण

अमरकंटक पहुंचे आचार्य गुरुवर 108 श्री विद्यासागर जी हुए अस्वस्थ्य भक्तों में चिंता का माहौल
अनूपपुर - पवित्र नगरी अमरकंटक में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं गजरथ महोत्सव एवं विश्वशांति महायज्ञ 2023 में पहुंचें आचार्य गुरुवर 108 श्री विद्यासागर जी के अस्वस्थ्य होने की खबर है सूत्र बताते है कि कल से विद्यासागर जी का स्वास्थ्य गड़बड़ है जिसके चलते उन्होंने आहार भी ग्रहण नही किया,आचार्य श्री विद्यासागर जी के आस्वस्थ्य होने के चलते अमरकंटक पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं निराश दिखे बताया जा रहा है भक्तों को कल से आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के दर्शन नही हुए साथ ही आज होने वाली कलश यात्रा में भी आचार्य श्री के पहुंचने की उम्मीद कम है,
हमने अमरकंटक पहुंच कर आचार्य श्री विद्यासागर जी के श्रद्धालुओं से बात की तो काफी निराश दिखे चूंकि कल से आज तक आचार्य श्री विद्यासागर जी के दर्शन नही मिले, बताया जा रहा है कि लबे सफर के दौरान थकान की वजह से आचार्य श्री के सवास्थ्य में गिरावट आई है चिंता की बात है कि आचार्य श्री ने दो दिनों से आहार नही लिया,बहरहाल उनके अनुयायियों को उम्मीद है कि जल्द ही आचार्य श्री के दर्शन लाभ प्राप्त होंगे, आचार्य श्री को उनके आयुर्वेद की टीम लगातार नजर बनाये हुए है,जबकि हमने इस मामले में डॉक्टरों से संपर्क करने का प्रयास किया कि अभी आचार्य श्री की हालत कैसी है संपर्क नही हो सका उम्मीद है जल्द ही आचार्य श्री विद्यासागर अपने भक्तों के बीच पहुंच कर उनको दर्शनलाभ देंगे