आचार्य गुरुवर 108 श्री विद्यासागर जी  ने कुछ समय के लिए बाहर आ कर भक्तों को दिए दर्शन,पुनः कुटिया में गये
अनूपपुर - पवित्र नगरी अमरकंटक में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं गजरथ महोत्सव एवं विश्वशांति महायज्ञ 2023 में पहुंचें आचार्य गुरुवर 108 श्री विद्यासागर जी के अस्वस्थ्य है बदलते मौसम के चलते   उनकी तबियत बिगड़ी हुई है सूत्र बताते है कि आज विद्यासागर जी का स्वास्थ्य स्थिर है  जिसके चलते उन्होंने थोड़ा आहार भी ग्रहण किया,और आज कुछ पल के लिए कुटिया से बाहर आ कर अपने भक्तों को दर्शन लाभ भी दिए और पुनः अपनी कुटिया में चले गए,आचार्य श्री विद्यासागर जी के आस्वस्थ्य होने के चलते  अमरकंटक पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं निराश दिख रहे थे पर आज आचार्य श्री के दर्शन से भक्तों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है, पिछले तीन दिनों से आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के दर्शन नही हुए थे और कल होने वाली कलश यात्रा में भी आचार्य श्री शामिल नही हुए थे,
हमने अमरकंटक में मौजूद आचार्य श्री विद्यासागर जी के श्रद्धालुओं से बात की तो आज उनमें काफी उत्साह देखा गया और आचार्य श्री के दर्शन के बाद थोड़ा सुकून महसूस कर रहे है, चूंकि पिछले कुछ दिनों से  आचार्य श्री विद्यासागर जी के दर्शन नही हो पा रहे थे, बताया जा रहा है कि लबे सफर के दौरान थकान की वजह से आचार्य श्री के सवास्थ्य में गिरावट आई है,सूत्रों की माने तो आचार्य श्री ने आज कुछ आहार ग्रहण किया है
 ,बहरहाल उनके अनुयायियों को उम्मीद है कि जल्द ही आचार्य श्री पूर्ण रूप से स्वास्थ्य हो कर अपने आशीर्वचनों से भक्तों को आशीर्वाद देंगे, आचार्य श्री को उनके आयुर्वेद की टीम लगातार नजर बनाये हुए है