ओले गिरने से किसानों की बढ़ी मुसीबत,पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से पहले ही नष्ट हो चुकी है फसल

ओले गिरने से किसानों की बढ़ी मुसीबत,पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से पहले ही नष्ट हो चुकी है फसल
अनूपपुर - कहते हैं किसान भगवान।भरोशे पर जब फसल पकी खड़ी हो या फिर खलिहान में पड़ी हो असमय बारिश और ओलावृष्टि से जो किसान के ऊपर बीतती है उसका अंदाज लगा पाना आसान नही है
अनूपपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार आंधी,तूफान,बारिश के साथ साथ कई जगह ओलावृष्टि से किसान परेशान थे और आज फिर बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने किसानों की बची कुची उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया है इस ओलावर्ष्टि से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है कुछ किसानों के खेतों में पकी फसल खड़ी हुई थी तो कुछ की खलिहानों में गहाई के लिए पड़ी थी जिसको समेटने के लिए वक्त ही नही मिल रहा था लगातार बारिश और ओलावृष्टि से अब किसान पूरी तरह बर्बादी की कगार पर आ खड़ा हुआ है