संसद घेराव के लिये अनूपपुर से युवक कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली रवाना,जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने दी जानकारी

 अनूपपुर। वायनाड से कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने के लोकसभा सचिवालय के 24 मार्च के आदेश के विरोध में युवक कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता दिल्ली में संसद घेराव के लिये जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में अनूपपुर रेल्वे स्टेशन के लिये दिल्ली के लिये रवाना हो गये।जिलाध्यक्ष गुड्डू सिंह चौहान ने कहा कि केन्द्र सरकार लोकतंत्र को कुचलना चाहती है,देश के प्रधानमंत्री को सच्चाई बर्दास्त नही है। तभी तो  लोकतांत्रिक देश मे ऐसा हो रहा है हम युंकाई इसका पुरजोर विरोध करेंगे।
गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयानबाजी करने पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सूरत कोर्ट में मानहानि की याचिका दायर की गई थी जिसकी सुनवाई करते हुए माननीय न्यायालय ने उन्हें सजा सुनाई जिसके परिपेक्ष में लोकसभा सचिवालय के द्वारा वायनाड से सांसद व कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता समाप्त कर दी। युवक कांग्रेस द्वारा दिल्ली संसद भवन का घेराव कर उक्त निर्णय का विरोध किया जायेगा। जिला अध्यक्ष गुड्डू सिंह चौहान के साथ जनपद जैतहरी के अध्यक्ष राजीव सिंह सहित युवक कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता दिल्ली रवाना हुये।