बड़े बजरंगबली धाम में श्रीमद् भागवत कथा का प्रारंभ हुआ आयोजन
वृंदावन धाम से पधारे पंडित श्री हरिदास महाराज के नेतृत्व में निकाली गई कलश यात्रा
अनूपपुर। बजरंगी सेवा समिति ग्राम दैखल पयारी के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 स्थित बड़े बजरंगबली धाम में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ आज शुक्रवार 31 मार्च को वृंदावन धाम से पधारे पंडित श्री हरिदास जी महाराज के नेतृत्व में कलश यात्रा निकालते हुए किया गया कलश यात्रा गुरुवार 30 मार्च को निकाली जानी थी लेकिन मौसम खराब होने की वजह से शुक्रवार 31 मार्च को निकाली गई वृंदावन धाम से पधारे पंडित श्री हरिदास जी महाराज का भक्त जनों ने गाजे-बाजे के साथ रथ में बैठा कर स्वागत किया। एवं कलश यात्रा का पूरे ग्राम में भ्रमण कराया गया। आयोजक मंडल बजरंगी सेवा समिति ग्राम दैखल पयारी के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़े बजरंगबली धाम में प्रतिवर्ष ऐसे पुण्य आयोजन किए जाते हैं आयोजित श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव पर होगी इस दिन यहां विशाल भंडारे का आयोजन होने के साथ ही कन्याओं को विशेष भोज कराया जाएगा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन प्राकृतिक आपदा से बचाने एवं जिले सहित प्रदेश व देश में अमन सुख शांति की कामना हेतु किया गया है।