व्यंकटनर में मोटर साईकिल फिसलने से घायल का जिला अस्पताल में चल रहा उपचार
जैतहरी। थाना जैतहरी क्षेत्र के ग्राम धनगवां से सब्जी बचेने के लिये व्यंकटनर गया चरकु प्रसाद वर्मा मोटर साईकिल फिसलने से हुआ घायल हो गया स्थानीय जनों द्वारा उपचार के लिये उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी पहुंचाया गया जहां से चिकिसकों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया परिजनों द्वारा शुक्रवार 31 मार्च की दोपहर चरकू प्रसाद को जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकिसकों की देख रेख में उसका उपचार प्रारंभ हुआ। जिला अस्पताल उपचार के लिये चरकु प्रसाद को लेकर पहुंचे परिजनों ने बताया कि वह अपने घर धनगवां से व्यंकटनर सब्जी बचने के लिये गया था जहां बारिस होने के कारण मोटर साइकिल फिसल गई और वह घायल हो गया,जिसे स्थानीय जनों की मदद से जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जिसके बाद वहां से चिकिसकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया चरकु प्रसाद को हांथ व मुह में चोटें आई है वही पैर भी छिल गया है जिला अस्पताल में चिकिसकों द्वारा उपचार किया जा रहा है।