पेड़ से गिरने पर युवक के दोनों हाथ हुये फ्रैक्चर 
जिला अस्पताल में उपचार हेतु परिजनों ने कराया भर्ती
अनूपपुर। जिला अस्पताल अनूपपुर में आज शुक्रवार 31 मार्च को अमरकंटक के जमुना दादर में रहने वाले युवक कमलेश बैगा को दोनों हाथ फ्रैक्चर होने पर जिला अस्पताल अनूपपुर में परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया कमलेश बैगा की मां ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अमरकंटक स्थित धूनीपानी के जंगल में लकड़ी लेने गया था जहां पर वह पेड़ पर लकड़ी काटने चढा था तभी पैर फिसलने के कारण वह पेड़ से नीचे गिर गया जिसकी वजह से उसके दोनों हाथ फ्रैक्चर खो गए जिसे जिला अस्पताल अनूपपुर में उपचार हेतु लेकर आए हैं चिकित्सकों के द्वारा दोनों हाथों में प्लास्टर बांध दिया गया है। और दवाई शुरू की गई है। उधर दोनों में फ्रैक्चर होने से घायल कमलेश बैगा की मां ने बताया कि धूनीपानी के जंगल मैं पेड़ पर से लकड़ी काटने के दौरान गिरने के बाद उसके घायल होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा दी गई जिसे तत्काल स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक ले जाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा पट्टी बांधी गई और फिर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया यहां लाने पर जिला अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा उपचार किया जा रहा है।