कोतमा नगर पालिका ने किया स्वच्छता सम्मान कार्यक्रम, निकाली मसाल रैली

कोतमा नगर पालिका ने किया स्वच्छता सम्मान कार्यक्रम, निकाली मसाल रैली
कोतमा। स्वच्छ भारत अभियान 2023 के तहत कोतमा में नगर पालिका परिषद के जनप्रतिनिधि और कर्मचारियों के साथ मिलकर प्रतिदिन स्वच्छता का संदेश देने हेतु नए नए तरीके अपनाकर जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं। नगर पालिका परिषद के जनप्रतिनिधियों कर्मचारियों द्वारा शुक्रवार को कोतमा के गांधी चैक से नगर के चैक चैराहे पर मसाल रैली निकाली गई है। कोतमा नगर की उपाध्यक्ष वैशाली बद्री ताम्रकार ने अपने हाथ में मसाल निकाल कर रैली निकली गई है। जिसमें नेतृत्व करता नगरपालिका कोतमा के अध्यक्ष अजय सराफ, उपाध्यक्ष वैशाली बद्री ताम्रकार, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मनोज सोनी, अभिषेक सराफ, राजेंद्र सोनी, सहेंद्र बसोर,नोहर सिंह, दीप सोनी, शेख साजिद,रवि सोनी,शिवराज राजपूत सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि ने स्वच्छता संदेश देते हुए आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वच्छ भारत योजना का हिस्सा बनकर देश को स्वच्छ रखने के लिए अपनी भागीदारी निभाएं और देश को स्वच्छ बनाए।