राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता समाप्त होने पर युवा कांग्रेस ने प्रर्दशन कर किया सड़क जाम, पुलिस ने बल प्रयोग कर उठाया

राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता समाप्त होने पर युवा कांग्रेस ने प्रर्दशन कर किया सड़क जाम, पुलिस ने बल प्रयोग कर उठाया
राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता समाप्त किए जाने का विरोध में शुक्रवार की रात अनूपपुर अमरकंटक तिराहे पर युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए सड़क पर चक्का जाम किया। इस दौरान करीब सैकडा से अधिक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता, जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में हाथों में पोस्टर लिए खड़े थे। युवा कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार के खिलाफ जो आवाज उठाता है, उस पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जाते हैं।
जिला मुख्यालय अनूपपुर के इंदिरा तिराहा में शाम लगभग 7 बजे युवा कांग्रेस के सदस्य व पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन कर अनूपपुर से बिलासपुर अमरकंटक शहड़ोल मुख्य मार्ग पूरी तरह लगभग 40 मिनट तक जाम रखा। कुछ देर बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीओपी कीर्ति बघेल, कोतवाली प्रभारी अमर वर्मा, यातायात प्रभारी वीरेंद्र कुमरे ने मोर्चा संभालते हुए बल प्रयोग कर कार्यकर्ताओं को एवं जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान को सड़क से जबरदस्ती घसीटकर, उठाकर गाड़ियों में भरकर कोतवाली थाना अनुपपूर में रखा। पुलिस के बल प्रयोग करने में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान सहित कई पदाधिकारी बुरी तरह घायल होने के साथ साथ उनके कपड़े तक फट गए।
पुलिस वालों पर भी हो कार्रवाई
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी पर जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने सवाल खड़े किए। लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कार्यकर्ताओं पर मुकदमा कायम कर लिया। गिरफ्तार युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी को याद करते हुए "रघुपति राधव राजाराम, पतीत पावन सीताराम" गा कर थाने में शांतिपूर्ण तरीके से बैठे रहे। जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने कहा कि जिन पुलिस वालों ने हमारे प्रदर्शन में आकर हम पर लाठी बरसाई और घसीटते हुए प्रदर्शन को बंद करने की बात कही, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।