जन सेवा का फर्ज निभाती भालूमाड़ा पुलिस,गाड़ी की सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैदी बनी चर्चा का विषय - विजय उरमलिया की कलम से

जन सेवा का फर्ज निभाती भालूमाड़ा पुलिस,गाड़ी की सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैदी बनी चर्चा का विषय अनूपपुर - इसे कहते है अंध भक्ति दरसल बीते दिनों भालूमाड़ा थानांतर्गत नगरपालिका में सीएमओ के लिए लगी गाड़ी से सड़क दुर्घटना हुई और उसमें एक युवक की मौत हो गई और मामला तूल तब पकड़ा जब गाड़ी किसी पार्टी नेता के होने के चलते पुलिस ने उसकी सुरक्षा में कोई चूक नहीं करना चाहती
दरसल बीते दिनों नगरपालिका परिषद पसान में मुख्य कार्यपालन अधिकारी शशांक आर्मो के लिए एक गाड़ी लगी हुई थी जिसका नंबर MP 65 ZA 0806 है और ये गाड़ी न तो टैक्सी परमिट थी राजनैतिक दबाव के चलते परिषद के एक पार्षद महोदय की गाड़ी को लगाया गया था और दुर्घटना के वक्त गाड़ी को नगर पालिका में ड्राइवर के रूप में सेवाएं देने वाले संतलाल अगरिया चला रहा था और इस घटना में गुजरात के सत्यम पटेल की मौत हो गई थी और न चाहते हुए भी बड़ी मुश्किल से पुलिस ने इस पुरे मामले में मामला पंजीबद्ध करते हुये गाड़ी जप्त तो की पर अब आप देख लीजिये थाने में और कई गाड़िया जप्त होंगी पर इस गाड़ी का विशेष रूप से पुलिस ध्यान दे रही है कही इस गाड़ी में धूल और डस्ट न जम जाये इसके लिये बाकायदा इस गाड़ी को ढक कर उसकी पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा की जा रही है क्या भालूमाड़ा पुलिस बांकी जप्त गाड़ियों के लिए ऐसी व्यवस्था करेगी ये अपने आप में बड़ा सवाल है,पिछले कुछ दिनों से थाना भालूमाड़ा अपने आप में चर्चित हो चला है जब से अजय पवार की पोस्टिंग हुई है नित नए कारनामे सामने आते रहते है और इससे पहले कभी भी भालूमाड़ा थाने को इतनी जिल्ल्त नहीं झेलनी पड़ी और आये दिन कई तरह के आरोप लग रहे है जिससे पुलिस की शाख खराब हो रही है,चाहे मामला गलत शिकायत दर्ज करने के लिए मोती रकम का हो या कई ऐसे मुक़दमे जिसमे लोगों को पूरी तरह से वेबजह जाँच के बिना ही मामला पंजीबद्ध कर लेना और उसमे फिर पुलिस को अपने कदम वापस लेनमे पड़े और अगर पीड़ित ने साहब की नहीं सुनी तो अन्य तरीकों से परेशान करना इस थाने के रूटीन प्रक्रिया में आ गया है और आज जिस तरह से गाड़ी की तस्वीर सामने आई उससे ये साफ़ हो गया है की इस थाने में कुछ न कुछ तो गड़बड़ है ,
ReplyForward |