जानिये क्या है आज आप की राशि में ज्योतिषाचार्य पंडित अखिलेश त्रिपाठी से

जानिये क्या है आज आप की राशि में ज्योतिषाचार्य पंडित अखिलेश त्रिपाठी से
आज 3 अप्रैल 2023 सोमवार का दिन है और चैत्र मास की शुक्ल पक्ष, द्वादशी तिथि है. मघा नक्षत्र है और हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र मास के 13वें दिन यानी चैत्र शुक्ल की त्रयोदशी तिथि को महावीर जयंती मनाई जाती है. इस वर्ष यह तिथि 3 अप्रैल 2023 को सुबह 6 बजकर 24 मिनट से शुरू होगी जो 4 अप्रैल 2023 को सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर समाप्त होगी. 3 अप्रैल को सोम प्रदोष व्रत भी रखा जाएगा.
आज का पंचांग (3 अप्रैल 2023 दिन सोमवार)
• तिथि (Tithi): द्वादशी - 06:27:19 तक
• नक्षत्र (Nakshatra): मघा - 07:24:49 तक
• करण (Karna): बालव - 06:27:19 तक, कौलव - 19:21:02 तक
• पक्ष (Paksha): शुक्ल
• योग (Yoga): गण्ड - 27:39:25 तक • दिन (Day): सोमवार
*मेष राशि*
आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा। बिजनेस के सिलसिले मे आप नये लोगों से मिलेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आज आपके सीनियर नेता आपके कार्यों की तारीफ कर सकते हैं। आज संतान पक्ष से खुशी प्राप्त होगी, जिससे आप खुद को गर्व महसूस करेंगे। लवमेट आज अपने पार्टनर को सरप्राइज देंगे। घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा। आज पूरा दिन मौज-मस्ती भरा रहेगा।
*वृष राशि*
आज का दिन खुशियों भरा रहेगा। बिजनेस में बड़ी डील मिलने के कारण आज आपने घर पर छोटी- सी पार्टी करेंगे। आज कार्यों में परिवारवालों का पूरा सपोर्ट मिलेगा। सामाजिक कार्यों में आपका मन लगा रहेगा। ऑफिस में आपके काम को लेकर बॉस आपकी तारीफ करेंगे। आपके जूनियर आपसे काम सीखना पसन्द करेंगे। लवमेट के रिश्तों आज बेहतर होंगे। छात्रों को आज कोई बड़ी सफलता मिलने वाली है। दाम्पत्य जीवन आज खुशहाल बना रहेगा।
*मिथुन राशि*
आज के दिन आपका सामाजिक कार्यों में रुझान बढ़ेगा। आज आप किसी एन.जी.ओ को सपोर्ट करोगे। स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। किसी अच्छी कंपनी से जॉब का ऑफर आयेगा। परिवारवालों के साथ घर पर मूवी देखने का प्लान बनायेंगे। आज आप कोई नया व्यापार शुरू करने पर विचार करेंगे। जिससे आपको भविष्य में फायदा होगा। आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।
*सिंह राशि*
आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा। आज आपकी अन्दरूनी ताक़त कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में भी मददगार साबित होगी। दाम्पत्य जीवन खुशनुमा बना रहेगा। कला के क्षेत्र में रुझान वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आपके कला की तारीफ भी होगी। आज आपके व्यापार में दो गुना वृद्धि होगी । प्राइवेट जॉब करने वालो को अपने कार्य पर ध्यान देने की जरूरत है। आपका मानसिक तनाव कम होगा।
*कन्या राशि*
आपकी ऊर्जा का स्तर अच्छा रहेगा। बढ़ी हुए ऊर्जा के साथ आप कोई काम करेंगे तो समय रहते पूरा हो जाएगा। आप अपने लिए कपड़ों की खरीदारी करेंगे, जिसमे आपको अच्छा डिस्काउंट भी मिलेगा। जीवनसाथी के जीवन में बदलाव आने से खुशी का माहौल बनेगा। लवमेट्स आज अपने रिश्ते के बारे में घर पर बात करेंगे। आज किसी अन्य पर भरोसा न करें। बिजनेस में साझेदारी सोच-समझ कर ही करें साथ ही नयी योजनाओं को लागू करने से लाभ होगा।
*तुला राशि*
आज आपका मन प्रसन्न रहेगा। इस राशि के आर्किटेक्ट के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा। किसी कम्पनी से जॉब का ऑफर आयेगा। स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, कंपटीटिव एग्जाम से रिलेटेड कोई शुभ समाचार मिलेगा। अगर कोई नयी गाड़ी खरीदना चाह रहे हैं तो आज ले लीजिए। आज आर्थिक क्षेत्र में स्थिरता बनी रहेगी। परिवार में आज सुखद वातावरण का माहौल रहेगा। आज आपकी उलझने कम होगी। अचानक धन लाभ होने के योग बने हुए है।
*वृश्चिक राशि*
आपका रुझान अध्यात्म की तरफ रहेगा। आज आनंद की प्राप्ति के लिए आपको अपने स्वभाव में थोड़ा परिवर्तन लाने की आवश्यकता है। आज इलेक्ट्रानिक सामान खरीदने मार्केट जायेंगे। आप किसी धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन की योजना बनायेंगे। आज के दिन कोई करीबी आपकी खुशियों को दोगुना कर देगा । कार्यक्षेत्र में बढोत्तरी के नये अवसर प्राप्त होंगे । आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। इस राशि के नवविवाहित लोगों को जीवनसाथी से कोई खुशखबरी प्राप्त होगी।
*धनु राशि*
आज का दिन बिजनेस के लिए फायदेमंद होगा। आज आपके व्यापार को कोई बड़ी डील होने की सम्भावना है, जो आपके व्यापार को दो गुना फायदा दिलाएगी। लवमेट के लिए आज का दिन अनुकूल है। दाम्पत्य रिश्ते आज मधुरता से भरपूर रहेगा। आप दोस्तों के साथ कोई बिजनस शुरू करने का प्लान बनायेंगे, जिसका फायदा भविष्य में होगा। संतान सुख प्राप्त होने के योग बने हुये है। छात्रों को आज किसी अच्छे प्रोफ़ेसर का मार्गदर्शन मिलेग। जिससे उनको अपने करियर को और बेहतर बनाने में आसानी होगी।
*मकर राशि*
आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है। आज कई दिनों से रुके हुए घरेलू कार्य पूरा करने में सफल होंगे। नौकरी में आपके मनपसंद जगह पर ट्रांसफर होगा, जिससे आप प्रसन्न रहेंगे। इस राशि के छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। नतीजों की चिंता किए बिना मेहनत करेंगे तो कामयाबी अवश्य मिलेगी। लवमेट के लिए आज का दिन बढ़िया है।
*कुम्भ राशि*
आज भाग्य आपका पूरा साथ देगा। आज घरेलू चीजों को खरीदने पर आपके अधिक पैसे खर्च हो सकते हैं। आज आपको रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होंगे। राजनीति में आप सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इस राशि के लोगों को आज कानूनी मामलों से बचने की जरूरत है। ऑफिस में सहकर्मियों की मदद से काम जल्द खत्म होगा। शाम को जीवनसाथी के सहयोग से आपकी परेशानी कम होगी। आज लोगों की राय आपके लिए कारगर साबित होगी।
*मीन राशि*
आज का दिन आपके लिए उत्तम है। आज आपको व्यापार में अचानक धनलाभ के अवसर प्राप्त होंगे। लवमेट आज अपने रूठे हुए साथी को मनाने के लिए एक अच्छी ड्रेस गिफ्ट करेंगे। आज आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर होगा। आपके मन मे व्यापार को लेकर नए-नए विचार आयेंगे। आज सभी काम आपके मन के मुताबिक पूरे होंगे। आपकी मुलाकात किसी पुराने मित्र से होगी। व्यापारियों को आज कोई नई डील मिलने से धनलाभ होगा।