संभाग स्तरीय माहेश्वरी समाज एवं अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा ने कश्मीर हमले की कड़े शब्दों में की भर्त्सना


अनूपपुर / कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमले की अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा की ओर से कड़े शब्दों में भर्त्सना की गई है।यह कायराना और अमानवीय कृत्य न केवल मानवीय मूल्यों का अपमान है, बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र की आत्मा को भी आहत करता है।
         अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा ने कहा कि हम भगवान महेश से प्रार्थना करते हैं कि वे इस नृशंस कृत्य में शहीद हुए सभी निर्दोष नागरिकों को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें और शोकसंतप्त परिवारों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति दें।
                      यह समय एकजुट होकर देश की एकता, अखंडता और मानवता के पक्ष में खड़े होने का है।हम समस्त माहेश्वरी समाज से अपील करते हैं कि इस दुख की घड़ी में हम सभी एकजुट रहें और राष्ट्रीय शांति व सौहार्द बनाए रखें।
                    शहडोल संभाग  जिला माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष सुनील मंत्री ने भी संभाग स्तरीय माहेश्वरी समाज की ओर से भी कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में भर्त्सना की है।एवं ईश्वर से प्रार्थना की है कि नृशंस कृत्य में शहीद हुए सभी निर्दोष नागरिकों को ईश्वर अपने चरणों में स्थान प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति दें।