संयुक्त किसान मोर्चा एवं सी टी यू के आव्हान ग्रामीण हड़ताल की तैयारी जोरों पर -------- जुगुल राठौर

संयुक्त किसान मोर्चा एवं सी टी यू के आव्हान ग्रामीण हड़ताल की तैयारी जोरों पर -------- जुगुल राठौर
जैतहरी - संयुक्त किसान मोर्चा एवं केंद्रीय श्रमिक संगठनों के संयुक्त आह्वान पर दिनांक 16 फरवरी को ग्रामीण हड़ताल के तैयारी में 16से19 फरवरी तक तहसील कार्यालय जैतहरी के समक्ष मध्य प्रदेश किसान सभा एवं संयुक्त ठेकेदारी मजदूरी यूनियन सीटू जैतहरी जिला अनूपपुर का डेरा डालो घेरा डालो आंदोलन की तैयारी के सिलसिले में आज दिनांक 28 जनवरी 2024 को ग्राम पंचायत पड़रिया के ग्राम चोई में महिला एवं ग्रामीण जनों का संयुक्त बैठक करते हुए आह्वान किया कि 16 से 19 फरवरी 2024 को तहसील कार्यालय जैतहरी के समक्ष डेरा डालो घेरा डालो आंदोलन में बढ़-चढ़कर के हिस्सा ले । उत्साहित महिलाएं एवं ग्रामीण जनों ने इंकलाब गगन भेदी नारा लगाते हुए डेरा डालो घेरा डालो आंदोलन में शामिल होने के लिए तैयारी किये जाने की अपील किया है ।उन्होंने मांग किया है कि चुनाव के पहले मध्य प्रदेश के सरकार शिवराज सिंह चौहान ने वायदा किया था कि चुनाव जीतते ही 450 रूपये में गैस सिलेंडर , लाडली बहनों को₹3000 मासिक पेंशन, किसानों के कर्ज माफी के साथ-साथ अन्य लोक लुभावनी वायदा किया गया था । अब मध्य प्रदेश की सरकार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन चुकी है । सरकार चुनाव में किए गए वायदों को भूल चुकी है लेकिन हम गांव के महिलाएं हम गांव के नागरिक सरकार के किए गए चुनावी वायदों को भूले नहीं है यदि सरकार जनता से किए गए वायदा पूरी नहीं की जाती है तो 16 से 19 फरवरी 2024 को तहसील कार्यालय जैतहरी के समक्ष डेरा डालो घेरा डालो आंदोलन में पूरे महिलाएं बाल बच्चों समेत शामिल होंगे । बैठक को संबोधित करते हुए सीटू के कार्यकारी अध्यक्ष कामरेड जुगुल किशोर राठौर ने कहा कि सरकार किसानों की ऋण माफी का वायदा किया था लेकिन किसानों का कर्ज वसूली बैंकों के द्वारा जोर जबरदस्ती किया जा रहा है। उन्होंने संयुक्त किसान मोर्चा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा जो वायदा किया था उसको याद दिलाते हुए कहा कि सरकार ने वायदा किया था कि ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों को₹600 प्रतिदिन की मजदूरी किसानों की कर्ज माफी एवं स्वामीनाथन आयोग के सिफारिश के मुताबिक किसानों का उत्पाद का लाभकारी मूल्य दिए जाने का वायदा किया था, किंतु सरकार किसान एवं मजदूरों से किया वायदा से ध्यान विचलित करने के लिए राम मंदिर का मुद्दा उछाल कर किसान एवं मजदूरों के साथ विश्वास घात करने की तैयारी कर ली है। किंतु किसान सरकार के हर वायदों पर नजर रखी हुई है। यदि सरकार किसानों से किया वायदा पूरा नहीं करती है तो आने वाले दिनों में इस सरकार को सत्ता से हटाने का पुरूजोर तैयारी की जाएगी । बैठक को ग्राम पंचायत धनगवा के वरिष्ठ पंच साथी रामाधार राठौर ने संबोधित करते हुए कहा कि 16 से 19 फरवरी के आंदोलन में गांव के हमारे किसान मजदूर एवं महिलाएं बढ़-चढ़कर के हिस्सेदारी लेते हुए अपनी हक की लड़ाई को मजबूत बनाएं ।