संविधान दिवस पर युवाओं ने आदिवासी बच्चों को  शिक्षण सामग्री का वितरण कर दिलाई शपथ

उमरिया- संविधान दिवस के अवसर पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा वार्ड नंबर 14 में वृक्ष के नीचे संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के चित्रपटल पर माला अर्पण कर उपस्थित सभी आदिवासी बच्चों को संविधान निर्माता के विषय में जानकारी देकर हम सभी संवैधानिक मूल्यों व अधिकारों से परिचित हों और देश के सर्वांगीण विकास हेतु संविधान में वर्णित कर्तव्यों को पूर्ण निष्ठा से निभाने का संकल्प लिया गया। तत्पश्चा उपस्थित सभी बच्चों को शिक्षण सामग्री प्रदान की गई।इसमें पहाड़ा, स्लेट,बत्ती पेन,पेंसिल,रबर,कटर, बॉक्स समेत अन्य सामग्री शामिल थी।  टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि आज के दिन देशवासियों को अपना संविधान मिला था। संविधान का आदर और इसके गौरवशाली प्रावधानों का गंभीरता से पालन करना सभी नागरिकों का परम कर्तव्य है। भारत के लोकतंत्र को बचाने और उसके मर्यादा को कायम रखने के लिए बाबा भीमराव आंबेडकर ने समावेशी समाज का उदाहरण प्रस्तुत किया, जो आज का भारत उसी मार्ग पर चल रहा है। हम सब बाबा साहब के किए गए कार्यों से प्रेरणा लेकर समाज में अंत्योदय की अवधारणा को प्रस्तुत कर रहे हैं। इस दौरान युवा हिमांशु,खुशी सेन,रिया सिंह राजपूत, संजना सिंह,विशाल बिंदे,शिखा बर्मन, लष्मी सिंह, व सभी उपस्थित रहे।