ऐतिहासिक सगरा तालाब के जीर्णोद्धार के लिए पाली  नगर में निकली विशाल कलश यात्रा,,महंत बच्चू बाबा एवं स्थानीय शांशद हिमाद्री सिंघ ने किया भूमिपूजन

उमरिया - पाली नगर स्थित ऐतिहासिक सगरा तालाब के जीर्णोद्धार कार्य की शुरुआत आज बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ की गई। चार करोड़ उनहत्तर लाख रुपये की लागत से यह परियोजना कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी—सीएसआर—फंड के तहत कराई जा रही है। कार्य की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ हुई, जिसमें परम पूज्य महंत बच्चू बाबा और सांसद हिमाद्री सिंघ ने विधिवत भूमिपूजन कर शुभारंभ किया।”
पाली नगर के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। हजारों श्रद्धालुओं ने नगर की सड़कों पर निकली भव्य कलश यात्रा में भाग लिया। सिर पर कलश लिए महिलाओं की कतारें और धार्मिक धुनों के बीच माहौल पूरी तरह भक्तिमय बन गया।”
कलश यात्रा के समापन के बाद सगरा तालाब परिसर में पूजन और भूमिपूजन का आयोजन हुआ, जहां महंत बच्चू बाबा और सांसद हिमाद्री सिंघ ने पूजा-अर्चना कर जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया।”
बताया गया कि तालाब का जीर्णोद्धार कार्य 4.69 करोड़ रुपये की लागत से सीएसआर फंड के माध्यम से कराया जा रहा है। इससे न सिर्फ जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि तालाब का सौंदर्यकरण और स्थानीय पर्यावरण संतुलन भी सशक्त होगा।
महंत बच्चू बाबा ने कहा की यह तालाब न केवल धार्मिक दृष्टि से, बल्कि प्राकृतिक और सामाजिक रूप से भी बेहद महत्वपूर्ण है। इसका पुनर्निर्माण हमारी संस्कृति और पर्यावरण दोनों के लिए एक अमूल्य योगदान होगा।इस दौरान सांसद हिमाद्री सिंघ ने बताया की सरकार  समाज और निजी क्षेत्र की भागीदारी से यह कार्य संभव हो रहा है। सीएसआर फंड के माध्यम से हो रहा यह जीर्णोद्धार आने वाले समय में क्षेत्र के लिए एक मिसाल बनेगा।”
तो आपने देखा, किस तरह आस्था, जनसहभागिता और कॉर्पोरेट सहयोग से पाली नगर के इस ऐतिहासिक तालाब को नया जीवन देने की शुरुआत हो चुकी है। सगरा तालाब का यह पुनर्जागरण निश्चित ही क्षेत्र को पर्यावरणीय और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाएगा।”
उक्त कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल,वरिष्ठ भाजपा नेता  मिथलेश,पयाशी,वरिष्ठ भाजपा नेता सरजू अग्रवाल,के सी साहू गई एम एस सी एल जोहिला क्षेत्र,मंडल अध्यक्ष राधा तिवारी,नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला प्रधान,भूपेंद्र सिंघ पेन्द्रों,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश पालीवाल,भूतपूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे,जिला महामंत्री,दीपू छतवानी,अर्जुन सिंह सैयाम,विमल अग्रवाल,सहित भाजपा नेता पदाधिकारी एवम नगर के लोग सम्लित रहे।