भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ग्रामीण राजनगर पूरन लाल केवट सचिव ददनराम केवट की मिली भगत से पोंडी पंचायत में मची लूट,करोड़ों के फर्जी भुगतान - विजय उरमलिया की कलम से

भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ग्रामीण राजनगर पूरन लाल केवट सचिव ददनराम केवट की मिली भगत से पोंडी पंचायत में मची लूट,करोड़ों के फर्जी भुगतान
अनूपपुर - पंचायती राज में भारी भृष्टाचार में भाजपा के नेताओं की बल्ले बल्ले पंचायती राज में सत्ता पक्ष के नेता भी भृष्टाचार में डुबकी लगा रहे है ऐसा ही ताजा मामला जिले की जनपद अनूपपुर के ग्राम पंचायत पोंडी का है जहां सचिव ददनराम केवट अपने चहेते भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष ग्रामीण राजनगर पूरन लाल केवट को लाभ पहुंचाने के लिए फर्जी बिलों में कई लाखों का भुगतान किया वैसे भी सचिव ददनराम केवट के भृष्टाचारों की फेहरिस्त लंबी है इसके पहले भी लतार ग्रामपंचायत के सचिव रहते हुए ददनराम केवट ने कई लाखों का भृष्टाचार किया था और जिसकी गवाही जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी के द्वारा गबन की गई राशि की वसूली कि कार्यवाही की गई थी उसके बावजूद ये सचिव महोदय पोंडी पंचायत स्थानांतरित हुए और वहां भी सत्ता पक्ष के एक नेता भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पूरनलाल केवट के साथ मिल कर लगातार भृष्टचार कर रहा है भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ग्रामीण राजनगर पूरनलाल केवट के नाम से जनरेट की गई वेंडर आईडी 95170 की अगर जांच की जाये तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा
लगातार सत्ता पक्ष के इस नेता को ददनराम केवट सचिव के द्वारा फर्जी बिलों के माध्यम से भुगतान किए जा रहे है और इन नेता जी की न तो कोई दुकान है और न कोई फर्म संचालित है जिससे इनको इस तरह के भुगतान किए जाएं पर पता नही किस दबाव में सचिव ददन राम केवट इनको लाखों के भुगतान लगातार कर रहे है
इस पूरे मामले में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ट को चाहिए कि पूरन लाल केवट के नाम से जनपद अनूपपुर के ग्रामपंचायत पोंडी में जनरेट की गई वेंडर आईडी 95170 की विस्तृत जांच करवाते हुए कार्यवाही करनी चाहिए साथ ही जीएसटी की भी जांच होना जरूरी है चूंकि एक तरफ जहां यह व्यक्ति सरकारी खजाने को लूट रहा है वही सरकार को जमा होने वाले टैक्स की चोंरी भी लगातार की जा रही है हम अगले एपिसोड में खुलासा करेंगे किन किन ग्रामपंचायतों में किस किस काम के नाम पर इस नेता को फर्जी बिलों के माध्यम से भुगतान किये गये
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक भाजपा का यह नेता लगातार बड़े नेताओं के साथ तस्वीरें खिंचवा कर पंचायतों में अपना रुतबा दिखा कर इस तरह के बिलों का भुगतान करवाता है साथ ही ददनराम केवट जैसे भृष्टाचारी सचिवों को भृष्टाचार में संरक्षण देने का नाम पर भी फर्जी बिलों के माध्यम से भुगतान लिए जा रहे है