**शहडोल में 27वीं वृत्त स्तरीय अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, मुख्य अतिथि और माननीया विधायक के समापन उद्बोधन के साथ संपन्न**

प्रकाश तिवारी
शहडोल। शहडोल जिले से बड़ी ख़बर है प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख म०प्र० भोपाल के पत्र क्रमांक / प्र०मु०व० सं०/ खेल/ 2024/07 भोपाल दिनोंक 23.08.2024 द्वारा दिये गये निर्देशानुसार दिनाँक 02.09.2024 को समय सुबह 08:00 बजे से वृत्त स्तरीय 27वी अखिल भारतीय वन खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय शासकीय पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल एवं राजेन्द्र क्लब शहडोल में किया गया। वन खेलकूद प्रतियोगिता में इनडोर एवं आउटडोर के खेलो का आयोजन किया गया जिसमें बैटमिटन, शतरंज, कैरम, दौड, टेबिल टेनिस, गोला फेक, भाला फेंक, तवा फेक, ऑल जम्प, पैदलचाल आदि खेलो का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में शहडोल
कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक शहडोल श्री एल०एल० उईके, वनमण्डलाधिकारी दक्षिण शहडोल एवं अनूपपुर सुश्री श्रद्धा पन्द्रे, उप वनमण्डलाधिकारी जैतपुर श्री गौरव जैन (५००००), उप वनमण्डलाधिकारी अनूपपुर श्री अरिहन्त कोचर (गा०००), प्रशिक्षु भा०व०से० श्री अंशुल त्रिपाठी, उप वनमण्डलाधिकारी सोहागपुर श्री बादशाह रावत, उप वनमण्डलाधिकारी जयसिंहनगर श्री मुकुल सिंह ठाकुर के द्वारा मसाल प्रज्वलित कर मार्च पास्ट कर खलो का शुभारंभ किया गया। श्री आदर्श तिवारी विभागध्यक्ष शारीरिक शिक्षा पं०शंभू नाथ शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा सभी खिलाड़ियों को खेलभावना से खेल खेलने हेतु शपथ दिलाया गया। उक्त खेलों में बैटमिंटन 30 खिलाडी, शतरंज 25 खिलाड़ी, कैरम-30 खिलाड़ी, दौड-47 खिलाड़ी, टेबिल टेनिस-08 खिलाडी, गोलाफेक 26 खिलाडी, भालाफेक 22 खिलाड़ी, तवाफेक 19 खिलाड़ी, ऑल जम्प-17 खिलाड़ी, पैदलचाल 06 खिलाडी, स्नूकर-07 खिलाडी एवं तैराकी 06 खिलाडियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन शाय 04:00 माननीया विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम के समापन के दौरान खेल-कूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियो को प्रमाण-पत्र वितरण किया गया। माननीया विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह एवं वनमण्डलाधिकारी दक्षिण शहडोल एवं अनूपपुर सुश्री श्रद्धा पन्द्रे के उद्बोधन के साथ 27वीं वृत्त स्तरीय वन खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम का सफलता पूर्वक समापन किया गया। 27 वीं वृत्त स्तरीय वन खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम वनमण्डलाधिकारी उमरिया श्री विवेक सिंह, वन परिक्षेत्राधिकारी शहडोल श्री रामनरेश विश्वकर्मा, वन परिक्षेत्राधिकारी बुढार श्री सलीम खान, वन परिक्षेत्राधिकारी गोहपारू श्री हमेन्त प्रजापति, वन परिक्षेत्राधिकारी खन्नौधी सुश्री भाग्यशाली सिंह, वन परिक्षेत्राधिकारी जैतपुर श्री राहुल सिकरवार, वन परिक्षेत्राधिकारी केशवाही श्री अंकुर तिवारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता में उपस्थित रहे।