भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) एवं प्रगतिशील लेखक संघ, अनूपपुर के तत्वाधान में आगामी 21-22 सितंबर 2024 (शनिवार-रविवार) को बेथेल मिशन स्कूल, अमरकंटक रोड, अनूपपुर में दो दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन किया जाएगा।

 

**मुख्य कार्यक्रम:**

 

पहले दिन, भोपाल के बिहान ग्रुप द्वारा "संगीत संध्या" और प्रसिद्ध साहित्यकार श्रीकांत वर्मा द्वारा लिखित नाटक "दोपहर" का मंचन किया जाएगा। यह नाटक छात्रों पर आधारित है।

 

दूसरे दिन, महामात्य वत्सराज द्वारा संस्कृत में लिखित हास्य नाटक "हास्य चूड़ामणि" का बुंदेली अनुवाद कर इसे प्रस्तुत किया जाएगा। इस प्रस्तुति का निर्देशन अनंत सौरभ भोपाल द्वारा किया जाएगा, जिसमें 25 कलाकारों की टीम अनूपपुर पहुंचेगी।

 

**विशेष अतिथि:*"

 

कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश माननीय पी. सी. गुप्ता मुख्य अतिथि होंगे, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में इप्टा के राष्ट्रीय सचिव शैलेंद्र उपस्थित रहेंगे।

 

**दर्शकों के लिए व्यवस्था:**

 

आयोजन समिति ने दर्शकों से अनुरोध किया है कि उन्हें दिए गए पास में जो समय निर्धारित किया गया है, उसका पालन करें। कार्यक्रम स्थल पर भी पास उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे वे लोग जिन्हें पास प्राप्त नहीं हुआ है, वे आसानी से प्रवेश कर सकें।