अनूपपुर: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की पहली वर्षगांठ के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित प्रशिक्षण केंद्र में 200 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में विशेष अतिथि रामदास पुरी ने बेरोजगार युवाओं के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में इस योजना को सहायक बताया। कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र की मैनेजर प्रियंका सोनी ने योजना के तहत मिलने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

प्रशिक्षण और प्रमाण पत्र वितरण

17 सितंबर 2023 को शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य शिल्पकारों और पारंपरिक कामगारों को सशक्त बनाना है। पहले चरण में टाइल्स लगाने और कारपेंटरी जैसे कौशलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्धा से सीधा संबोधन प्रोजेक्टर के माध्यम से सुना गया, जिसमें उन्होंने विश्वकर्मा योजना को भारत के कौशल विकास का एक रोडमैप बताया।

योजना का लाभ किसे मिलता है?

प्रियंका सोनी ने बताया कि यह योजना देश की 140 से अधिक जातियों के शिल्पकारों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इसके अंतर्गत शिल्पकारों को 3 लाख रुपये तक का लोन कम ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाता है। योजना का लाभ वही लोग ले सकते हैं, जिनके परिवार में कोई सरकारी नौकरी में नहीं है और कोई व्यक्ति आयकर दाता नहीं है।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि

कार्यक्रम में विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, एनएसडीसी से कुमरेश्वर तिवारी, भाजपा अनूपपुर मंडल के अध्यक्ष शिवरतन वर्मा, और कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।