पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह जी शिकायत के पीछे की हकीकत से अंजान, जान कर हो जाएंगे होश पाख्ता,अब हटा दो यातायात प्रभारी ज्योति दुबे को - विजय उरमलिया की कलम से

पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह जी शिकायत के पीछे की हकीकत से अंजान, जान कर हो जाएंगे होश पाख्ता,अब हटा दो यातायात प्रभारी ज्योति दुबे को
अनूपपुर - जब सत्ता सीन नेता मद में चूर हो जाये तो जिले को गर्त में जाने से कोई नही रोक सकता और ऐसा ही कुछ हश्र अनूपपुर जिले का है जहां भाजपा के ही कुछ नेताओं ने जिले को गर्त में धकेलने में कोई कोर कसर नही छोड़ी आज हम चर्चा कर रहे है पूर्व मंत्री और वर्तमान अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह के उस पत्र की जिस पर यातायात प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए विधायक जी ने मुख्यमंत्री से मांग की है तत्काल हटाने की ,खबर तो यहां तक है कि जिन लोगों ने बिसाहूलाल सिंह से पत्र लिखवाया पहले प्रभारी मंत्री से भी मिल चुके है पर हाँथ कुछ लगा नही तो बिसाहूलाल सिंह के दरवाजे पे माथा टेका और बिसाहूलाल सिंह ने बिना सच्चाई जाने अपने इन नेताओं की कारगुजारियां बिना जाने मुख्यमंत्री को पत्र लिख दिया दुर्भाग्य जनक तो यह है कि भारतीय जनता युवा मोर्चे के जिला अध्यक्ष रविन्द्र राठौर ने विधायक बिसाहूलाल सिंह से यह बताना लाजमी नही समझा कि मेरी खुद की गाड़ियां नो एंट्री में निकलती है और जब उन गाड़ियों पर रोक लगी और कार्यवाही हुई तो इससे बौखलाये युवा नेता की राजैतिक शक्ति जाग्रत हुई और फिर शुरू हुआ इनका तांडव, माननीय अंजान पत्र तो लिख दिया आपने पर अब हकीकत से रूबरू हो जाइये जिससे शायद आप भी अंजान है दरसल गाड़ी नंबर mp 65 h 0441 जो कि आपके नेता जी का ट्रक है और बाकायदा हमारे हाँथ जो दस्तावेज लगे है उनमें यह गाड़ी जिला मुख्यालय की नो एंट्री जोन में सारे नियम कानून को ताक पर रख जिला मुख्यालय के लोगों की जान दांव पर लगाते हुए नो एंट्री जोन में 29 नवंबर से 28 मई 2024 के बीच कई बार दिन में तो कभी शाम में नो एंट्री के दौरान निकली तो क्या नो एंट्री केवल और केवल भाजपा के नेताओं की गाड़ियों के लिए नही है बांकी सब मोटर मालिक बिना पैसे से गाड़ियों को खरीदा और जब यातायात प्रभारी ने आप के इस नेता रविन्द्र राठौर की गाड़ी पर कार्यवाही की तो नेता जी को करंट लग गया अब आप विधायक है और एक यातायात प्रभारी को हटवाने का पत्र भी मुख्यमंत्री को लिख चुके है कल को यातायात प्रभारी हट भी जाये तो कोई बड़ी बात नही और अब तो आप हटवा ही दीजियेगा चूंकि अब तो भाजपा के हर नेता को अदना सा कर्मचारी खटकने लगा है माना कि आप हटवा देंगे यहां नही तो कहीं न कहीं ज्योति दुबे पुलिस विभाग में ही नौकरी करेंगी पर जिले की जनता को कम से कम इतना तो पता चल ही जाना चाहिए कि एक यातायात प्रभारी को हटाने के लिए पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक को मुख्यमंत्री से गुहार लगानी पड़ी और ऐसे लोगों के लिए जो खुद नियम कानून को ताक पर रख कानून की धज्जियां उड़ाते रहे और जब अधिकारी अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करने पे आई तो नेताओं को खटक गया और हटाने के लिए सडयंत्र रचा गया और शिकायत में आपने एक जिक्र किया है कि ड्रिंक एवं ड्राइव के मामले में कार्यवाही करती है दुर्भाग्य जनक है आपकी यह शिकायत जिले के हर कोने में जो सड़क हादसे हुए है और लोग अनायास ही मौत की आगोश में समा गये उनमें से अधिकतर लोग ड्रिंक एवं ड्राइव का शिकार हुए और जब कोई सड़क दुर्घटना में मर जाता है तो यही नेता सड़क पर खड़े हो के पुलिस और यातायात की लापरवाही के नाम पर अपनी छाती पीटते है तो आप ही बताइए ड्रिंक एवं ड्राइव में कार्यवाही कहाँ से अवैध वसूली हो गई मैं कतई ये नही कहता कि सब कुछ ठीक चल रहा है पर व्यक्तिगत तौर पे इस शिकायत के पीछे जो खेल खेला गया उसमे अपना निजी स्वार्थ छिपा है ये साफ है बहरहाल आपके इन युवा नेता की गाड़ी जब तक नो एंट्री जोन से निकलती रही तो यही यातायात में सब कुछ अच्छा था अचानक ऐसा क्या हुआ कि आपके नेता को सब भृष्ट दिखने लगा बहरहाल जो भी हो देखना लाजमी होगा कि सच्चाई से अवगत होने के बाद विधायक बिसाहूलाल सिंह क्या कदम उठाते है और देखना लाजमी भी हो जाता है कि ट्रक नो एंट्री पे कौन चलवाता है कौन सा ऐसा यातायात प्रभारी आप बुला रहे है जो अनूपपुर शहर की जनता के साथ खिलवाड़ कर नो एंट्री जोन में बड़ी गाड़ियों को निकल जाने की अनुमति देता है