सड़क एक्सीडेंट: प्रेस नोट जारी कर अनूपपुर पुलिस ने रखा अपना पक्ष

सड़क एक्सीडेंट: प्रेस नोट जारी कर अनूपपुर पुलिस ने रखा अपना पक्ष
अनूपपुर/ पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के वाहन से आज हुए सडक दुर्घटना के बाद इस घटना से जुडे कई सामाचार विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रकाशितहुए थे जिसके बाद आज ही देर रात पुलिस अधीक्षक कार्यालय अनूपपुर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई जहाँ पुलिस ने अपना अपना पक्ष रखा है, पुलिस ने मिडिया को जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के साथ कोई भी तस्वीर दुर्घटना से जुड़ी हुई नहीं भेजी है, जो कि आमतौर पर इससे पहले हर घटना- दुर्घटना की तस्वीर पुलिस प्रेस विज्ञप्ति के साथ भेजती थी | घटना के बाद सोशल मीडिया में वायरल घटना से सम्बंधित कई फोटो ने इस प्रेस विज्ञप्ति के विरुद्ध कई अहम सवाल खडे कर दिये है जिसका एक विस्तृत समाचार अभी प्रतिक्षित है | जारी किये गए प्रेस नोट मे
लिखा गया की दिनाक 08/07/2024 को सुबह करीब 09.40 बजे पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवार शासकीय अधिगृहीत वाहन सफेद रंग के इनोवा क्रमांक एम.पी. 65 जेड.ए. 5346 से अनूपपुर से अमरकंटक शासकीय कार्य इंटर स्टेट बार्डर मीटिंग हेतु जा रहे थे, शासकीय वाहन को चालक कार्यवाहक प.आर. 179 रमेशचंद्र दुबे के दवारा चलाया जा रहा था साथ में गनमैन आर. प्रीतम सिंह बैठे थे। ग्राम वैरीबांध के समीप मेन रोड पर अमरकंटक की और जाते समय सामने से तेज गति से आ रही मोटर सायकल क्रमांक एम.पी 65 एम.ई. 0581 से टक्कर होने पर मोटर सायकल चालक बहोरन सिंह पाटले पिता चरनू सिंह पाटले उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम पडरी थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनूपपुर को सिर एवं सीने पर गंभीर चोटें आई। मोटर साइकिल पर साथ में बैठे सतीश धुर्वे को भी घोटे आई। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा दोनों घायल व्यक्तियों को एम्बूलेंस 108 में जन सहयोग से सावधानीपूर्वक अनूपपुर के जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिला चिकित्सालय अनूपपुर द्वारा बहोरन सिंह को मृत घोषित किया गया है। अन्य घायल सतीश धुर्वे अस्पताल में भर्ती होकर उपचाररत है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन श्री डी.सी. सागर द्वारा अपना पूर्व निर्धारित इंटरस्टेट मीटिंग में जाना स्थगित कर तत्काल अनूपपुर के सड़क दुर्घटना स्थल पर पहुंचे एवं वहाँ पर एफ.एस.एल अधिकारी शहडोल श्री आर. सी. अहिरवार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मन्सूरी के साथ घटनास्थल का अवलोकन किया गया। एफ.एस.एन. अधिकारी द्वारा घटना स्थल का नक्शा बनाया गया एवं इसके पश्चात् अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जिला अस्पताल अनूपपुर पहुंचे तथा घायल सतीश धुर्वे एवं उसके परिजनों से मिले, इसके साथ ही गम्भीर रूप से घायल पुलिस वाहन चालक प्र० आर० रमेशचंद्र दुबे से भी मुलाकात की जिसके द्वारा अपने सीने में दर्द होना बताया गया। तत्पश्चात् वहां के स्थानीय डाक्टर से चर्चा कर समुचित उपचार के लिये निवेदन किया गया। थाना अनूपपुर के उप निरीक्षक संजय खलको द्वारा दुर्घटना में शासकीय अधिगृहीत पुलिस वाहन इनोवा क्रमांक एम.पी. 65 जेड.ए. 5346 के चालक रमेशचंद्र दुबे के विरुद्ध अपराध क्रमांक 341/24 धारा 281, 125(ए), 106 (1) भारतीय न्याय संहिता में पंजीबद्ध किया जाकर शासकीय वाहन जप्त किया गया है। वाहन दुर्घटना में मृत युवक बहोरन सिंह पाटले के अन्तिम संस्कार हेतु प्रशासन की ओर से तत्काल सहायता राशि 25,000 रुपये प्रदान की गई है साथ ही मृतक के परिजनों को माननीय मुख्यमंत्री महोदय म.प्र. के स्वैच्छानुदान योजनांतर्गत चार लाख रुपये की सहायता राशि देने का आश्वासन दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन श्री डी.सी. सागर एवं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पवार के द्वारा मृतक के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मिले एवं सांत्वना प्रकट की गई।