" थाईलैंड (बैंकाक )में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी सतना की बेटी-'ख्याति ' "

" थाईलैंड (बैंकाक )में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी सतना की बेटी-'ख्याति ' "
सतना --दिनांक 27-08-2023-- शहीद पद्मधर सिंह शासकीय स्वशासी स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय, सतना की एम. एस. डब्ल्यू. की छात्रा ख़्याति पाण्डेय थाईलैंड में " प्रतिष्ठित तम्बाकू मुक्त बच्चों के क्षेत्रीय एशिया शिखर सम्मलेन में युवा एम्बेसडर के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी l यह सम्मेलन बैंकाक में 28अगस्त से 01सितम्बर तक होगा l ख़्याति पाण्डेय वसुंधरा महिला मण्डल की अध्यक्ष भी हैं जो विगत कई वर्षों से मध्यप्रदेश में डब्ल्यू. सी. आर. ओ. के माध्यम से प्रमुख रूप से तम्बाकू के विरुद्ध अभियान का संचालन कर रही हैं lशासकीय स्वशासी स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय , सतना के एम. एस. डब्ल्यू. के विभागाध्यक्ष डॉ. एस. सी. राय ने बताया कि --" ख़्याति पाण्डेय तम्बाकू मुक्त भारत अभियान में अपनी सतत , सक्रिय व रचनात्मक भूमिका का निर्वहन कर रही हैं l
डॉ. एस. सी. राय ने ख़्याति को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये कहा कि --" डब्ल्यू. सी. आर. ओ. की सक्रिय कार्यकर्त्ता इस छात्रा को थाईलैंड सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने का सुअवसर दिया ज़ाना उक्त महाविद्यालय व सतना ज़िले के लिये गौरव की बात है l सतना ज़िले की रामपुर बाघेलान तहसील के छोटे से गाँव सिलपरी के निवासी डॉ. विद्या पाण्डेय एवं रमाकांत पाण्डेय की पुत्री ख़्याति पाण्डेय बांग्लादेश, चीन, भारत, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, फिलीपीन्स और वियतनाम के युवा राज़दूतों के पहले समूह में शामिल हो गयी हैं, जो 28अगस्त से 01सितम्बर तक बैंकाक ( थाईलैंड ) में होने वाले शिखर सम्मेलन में ज़ुटेंगे l"
डॉ. एस. सी राय के अनुसार --" ख़्याति पाण्डेय के सराहनीय , प्रेरणादायी व अनुकरणीय कार्य युवा वर्ग को तम्बाकू एवं नशे जैसी अन्य दुष्प्रवृत्तियों के प्रति जागरूक व संवेदनशील बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं l"
" ख़्याति पाण्डेय अन्य युवाओं के लिये एक प्रेरणा हैं l"
मध्य प्रदेश में युवाओं के बड़े पैमाने पर तम्बाकू सेवन की चुनौती का सामना कर रहे थे , ख़्याति ने इस क्षेत्र में पहल करते हुये उल्लेखनीय नेतृत्त्व का प्रदर्शन किया l उन्होंने सामाजिक पहुँच (आउटरीच )कार्यक्रम शुरू किये , हितधारकों को ज़ोड़ा और बदलाव लाने हेतु रणनीति बनायीं l उनके प्रयासों में --" नेटवर्क बनाना और उसमें समन्वय स्थापित करते हुये तम्बाकू एवं उसमें विभिन्न बुराइयों में से तत्सम्बन्धित महत्वपूर्ण मुद्दों के समाधान के लिये " ज़िला एवं राज्य स्तरीय अधिकारियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों यथा-- माननीय सांसद महोदय, सतना ,माननीय विधायकगण, महापौर नगर निगम , सतना आदि के साथ संवाद स्थापित कर समाधान प्रस्तुत किया गया lइसके साथ ही तम्बाकू नियंत्रण क़ानून के सार्थक व प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में 13000 से अधिक पत्र --लेखन का कार्य सम्पादित कर उन्हें केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय , भारत सरकार , नयी दिल्ली की ओर प्रेषित किया गया l इस उपलब्धि के लिये उन्हें शासकीय स्वशासी स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एस. गुप्ता,डॉ. अंजनी पाण्डेय (प्राध्यापक, शा. कन्या महाविद्यालय, सतना ), डॉ. रीतिनाथ शुक्ला, डॉ. नीलम , डॉ. खगेशनाथ, अनामिका शुक्ला,राकेश चड्ढा, ममता चड्ढा, आर. एन. सर्राफ, अंकुश सर्राफ, डॉ. विद्या पाण्डेय,अस्तित्व पाण्डेय आदि ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की हैं l