गांजा तस्कर रामपाल पांडेय भाजपा कोतमा ग्रामीण मंडल मंत्री रह चुका है,बीती रात कोतमा पुलिस ने बिस्तर से बरामद किया था 40 किलो गांजा  - विजय उरमलिया की कलम से
अनूपपुर - कोतमा गांजा तस्करी मामले में पकड़ा गया गांजा तस्कर महज भाजपा नेता का भतीजा नही था बल्कि भारतीय जनता पार्टी कोतमा ग्रामीण मंडल मंत्री रह चुका है रामपाल पांडेय जो लोग सवाल खड़े कर रहे है कि भाजपा को बदनाम करने की कोसिश हमारे द्वारा की जा रही है तो ऐसा बिल्कुल भी नही है बल्कि हमने जब इस बारे में विस्तृत जानकारी ली तो पता चला कि गांजा तस्कर रामपाल पांडेय 2024 तक भारतीय जनता पार्टी कोतमा ग्रामीण मंडल मंत्री रह चुका है और जब कोतमा विधान सभा से मंत्री दिलीप जायसवाल को टिकट मिली तो ये साहब विरोध में भाजपा छोड़ दिया था हालांकि जब दिलीप जायसवाल को मंत्री बनाया गया तो मंत्री जी का स्वागत करने पहुंच गया था अब हम ये नही कह रहे कि भाजपा नेता का भतीजा निकला गांजा तस्कर अब तो हम बता रहे है कि भाजपा कोतमा ग्रामीण के पूर्व मंडल मंत्री निकला गांजा तस्कर तो सवाल अब यह उठता है कि क्या रामपाल पांडेय गांजा की तस्करी करने के लिए भाजपा का दामन थाम रखा था या फिर सत्ता के आड़ में गांजा तस्करी को अंजाम दे रहा था हालांकि हमने भाजपा के कई पदाधिकारियों से बात की तो उनका कहना था कि वर्तमान में पार्टी के किसी पद पर रामपाल पांडेय नही है जबकि 2024 में ये गांजा तस्कर ग्रामीण मंडल मंत्री था