वनविभाग ने पकडा वनक्षेत्र में अवैध उत्खनन करते जे सी बी वाहन,बीजेपी महामंत्री मंडल पसान की बताई जा रही मशीन,संयुक्त टीम की कार्यवाही ,,रिपोर्ट@विजय उरमलिया की कलम से

वनविभाग ने पकडा वनक्षेत्र में अवैध उत्खनन करते जे सी बी वाहन,बीजेपी महामंत्री मंडल पसान की बताई जा रही मशीन,संयुक्त टीम की कार्यवाही
वनपरिक्षेत्र कोतमा - 18.04.2024(05.45PM)अवैध उत्खनन परिवहन एवं अवैध वनअपराधो पर लगाम लगाने हेतु मुख्यवनसंरक्षक वनवृत शहडोल एल एल उइके(भा.व.से.) एवं वनमंडलाधिकारी अनूपपुर श्रद्धा पन्द्रे(भा.व.से.) के मार्गदर्शन तथा उपवन मंडलाधिकारी अनूपपुर पी के खत्री के निर्देशानुसार वनपरिक्षेत्र कोतमा अंतर्गत बीट लतार आर एफ 462 में अवैध उत्खनन की सूचना पर वनविभाग कोतमा की टीम एवं वनवृत शहडोल की उडनदस्ता टीम द्वारा आज दिनांक 18.04.2024 को गस्ती के दौरान एक जे सी बी को वनक्षेत्र में अवैध उत्खनन करने के दौरान पकडा गया है यह मशीन भाजपा नेता की बताई जा रही सूत्रों की माने तो सत्ता के मद में मदहोश हो चले भाजपाई अब सत्ता के रौब में अवैध कारोबार करने से बाज नही आ रहे इस पकड़ी गई मशीन को छुड़वाने के लिए राजनैतिक दबाव बनाने का प्रयास शुरू हो चुका है और हो भी क्यों न चूंकि मंडल पसान के महामंत्री की मशीन बताई जा रही है अब देखना लाजमी होगा कि आखिर वन विभाग वाकई में राजनैतिक दबाव के झेलने में सक्षम है या दवाब में कार्यवाही के नाम पर महज खाना पूर्ती कर के छोड़ दी जाती है ये तो देखना होगा
। वनक्षेत्र में अतिक्रामक रामदास पटेल पिता बल्देव पटेल निवासी बिछियाडाड द्वारा अतिक्रमण कर खेत बनाने के प्रयोजन से खुदाई और मेड बनवाने का कार्य कराया जा रहा था। जे सी बी वाहन चालक रामगोपाल पिता बी डी यादव निवासी भालूमाडा द्वारा वाहन मालिक का नाम मिन्टू सिंह निवासी भालूमाडा बताया गया।वाहन बिना नंबर के पाया गया है चेचिस नंबर RAJ3DXINE03228021 पाया गया है।जप्त वाहन की नियमानुसार कार्यवाही की गई तथा प्रकरण क्रमांक 4757/14 दिनांक 18.04.2024 पंजीबद्ध किया गया।उक्त कार्यवाही में हरीश तिवारी वनपरिक्षेत्राधिकारी कोतमा, शिवपूजन त्रिपाठी उडनदस्ता प्रभारी वनवृत शहडोल, ए के निगम उपवनक्षेत्रपाल, सुरेन्द्र सिंह कार्यवाहक उपवनक्षेत्रपाल, जे डी धार्वे प स कोतमा विनोद मिश्रा प स लतार,खानी सिंह मराबी, वनरक्षक रामनरेश पटेल, शिवकुमार साहू,हरीश अहिरवार, बिहारी लाल रजक बीटगार्ड सकोला, मनोज चौधरी की भूमिका सराहनीय रही है।