विप्र समाज के सघन सदस्यता अभियान को अमरकंटक संत मंडल के अध्यक्ष सचिव एवं आचार्य परिषद का आशीष लेख,श्री फल जनेऊ के माध्यम से हुआ प्रारंभ,चंदा का धंधा रहित राजनीति से परे,ग्यारह हजार परिवारों को जोड़ने का लक्ष्य का संकल्प लिया ,, रिपोर्ट @ श्रवण उपाध्याय अमरकंटक
विप्र समाज के सघन सदस्यता अभियान को अमरकंटक संत मंडल के अध्यक्ष सचिव एवं आचार्य परिषद का आशीष लेख,श्री फल जनेऊ के माध्यम से हुआ प्रारंभ,चंदा का धंधा रहित राजनीति से परे,ग्यारह हजार परिवारों को जोड़ने का लक्ष्य का संकल्प लिया
विप्र समाज अनूपपुर के प्रतिनिधि मंडल , अध्यक्ष और सचिव अमरकंटक पहुंच कर अमरकंटक संत मंडल से दिनांक 17 नवंबर रविवार को अपने शारदीय नवरात्रि के आयोजन के नवाचारी नियमानुसार परमहंस धारकुंडी आश्रम पहुंच
शांति कुटी आश्रम और अमरकंटक संत मंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत रामभूषण दास जी महाराज और परमहंस धारकुंडी आश्रम के स्वामी एवं अमरकंटक संत मंडल सचिव बाबा लवलीन महाराज जी के अनुज्ञा लेकर आयोजन पर विहंगम अवलोकन कराते हुए बताया कि हम समाज अविरल पवित्र धारा को राजनीति एवं चंदा के धंधा के कुसंग से पृथक रहते हुए समाज के हित संस्कार हेतु कार्य किया जा रहा है जिसके तहत सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें नारियल एवं एक जोड़ी जनेऊ लिया जाता है। चर्चा को आगे बढ़ाते हुए संयोजक मानस विद्वान संयोजक पंडित राम नारायण द्विवेदी ने बताया कि विप्र समाज अपने आयोजन को अमरकंटक से आशीष लेकर बरने खोडरी तक तथा व्यंकटनगर से बरगंवा बकही तक अभियान चलाएगा तथा 11 हजार परिवार तक पहुंच सुख दुख का साक्षी बनेगा । लक्ष्य पूरा होने पर जिलास्तर पर ब्राह्मण मिलन कार्यक्रम होगा और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया जाएगा,आयोजन में सनातन धर्माचार्य , मठाधीशों के आशीर्वाद से सनातन धर्म गुरु शंकराचार्य के उपस्थिति में कार्यक्रम के आयोजन का प्रयास होगा, इस कार्यक्रम में भी चंदा का धंधा के बिना करने का संकल्प पारित किया गया है । अध्यक्ष अमरकंटक संत मंडल स्वामी रामभूषण दास जी ने विप्र समाज के उद्देश्यों से अभिभूत होकर पूर्ण सहयोग प्रदान करने का लेख अपने कर कमल के द्वारा लेख पुस्तिका में अंकित किया उन्होंने लिखा यह पुनीत और पवित्र काम है मां नर्मदा आप लोगों को आशीष प्रदान करें और आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करें । संत समाज से जिस तरह का सहयोग अपेक्षित है वह आप लोगो को उपलब्ध होगा।
*मां नर्मदा का आशीष लिए*
संत समाज का आशीर्वाद लेकर मां नर्मदा जी के चरणों के आंचल में विप्र समाज के प्रतिनिधि दल मां नर्मदे का दर्शन लाभ और आशीर्वाद प्राप्त कर वहां उपस्थित मंदिर पुजारी जी के माध्यम से मां नर्मदा के चरणों से प्रसाद रूपी संकल्प के साथ आशीर्वाद स्वरुप नारियल और जनेऊ प्राप्त किए ।।
*माता के दरबार के महंतो ने लिया सदस्यता*
विप्र समाज के संयोजक पंडित राम नारायण द्विवेदी के द्वारा विप्र समाज के उद्देश्यों का और सदस्यता अभियान की रूपरेखा की जानकारी और चर्चा जब उपस्थित मां नर्मदा के पुजारियों के सामने किया गया तब उपस्थित नर्मदा मंदिर पुजारी पंडित बंटी महाराज के द्वारा अपने समस्त पुजारीयो के साथ सदस्यता के रूप में नारियल और जानेऊ भेंट किए जिसमें पंडित उत्तम महाराज, पंडित नीलू महाराज ,पंडित वंदे महाराज, पंडित सुशील द्विवेदी, पंडित राजेश द्विवेदी, पंडित जीतेंद्र द्विवेदी ,पंडित कमलेश द्विवेदी आदि के द्वारा विप्र समाज की सदस्यता हेतु पंडित बंटी महाराज ने मंदिर परिवार एवं ब्राह्मण समाज द्वारा श्रीफल और जनेऊ एक साथ रखकर संयोजक रामनारायण द्विवेदी को भेंट किया और मां नर्मदे से कामना की , कि द्विवेदी जी की इस पुनीत कार्य संपन्न हो, साथ ही पूरा अमरकंटक परिक्षेत्र का भी विप्र समाज कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग देने का वचन प्रदान किया।।
*पंडित श्रवण उपाध्याय अमरकंटक के बने प्रभारी*
अमरकंटक की यात्रा सदस्यता अभियान को पंडित श्रवण कुमार उपाध्याय "पत्रकार" को विप्र समाज के अमरकंटक सदस्यता प्रभारी नियुक्त किया गया है , उनसे यह उम्मीद की गई की अमरकंटक अंचल में विप्र समाज के समस्त संत , महंत , समाज , आचार्यगण एवं समाज के अन्य प्रहरियों परिवारों से जुड़कर विप्र समाज के उद्देश्यों को प्रत्येक लोगों तक पहुंचा कर उनके आशीष और आशीर्वाद रूप में श्रीफल एवं जनेऊ प्राप्त कर इस सदस्यता अभियान को गति प्रदान करेंगे । आज का जो पूरा अमरकंटक कार्यक्रम निर्धारित किया गया था वो आज की विप्र सदस्यता अभियान भी श्रवण उपाध्याय जी की भूमिका सराहनीय रही ।।
*धारकुंडी आश्रम में हुआ प्रसाद*
अमरकंटक संत मंडल के सचिव धारकुंडी आश्रम के स्वामी लवलीन महाराज की आज्ञा कृपा से उपस्थित अर्धशतक विप्रजनो का अत्यंत सरस स्वादिष्ट स्नेह रस मिश्रित उपस्थित प्रतिनिधि मंडल को भोजन प्रसाद ग्रहण कराया गया । जिससे सभी उपस्थित विप्रवर समाज द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया । इस प्रसाद ग्रहण के अवसर पर इंदौर से आए संगीत भागवत कथा प्रवक्ता लवकेश शास्त्री , पंचवेदी वाचक पंडित द्वारा भी आयोजन की उद्देश्यों से प्रभावित होकर सरस कंठ के माध्यम से प्रतिनिधियों के उत्साह वर्धन हेतु संस्कृत के श्लोक के माध्यम से आशीर्वाद प्रदान किया और उन्होंने निवेदन किया जब भी जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजन करेंगे हमें भी आमंत्रित करें ,हम अपनी पूरी टीम के साथ अपनी सहभागिता प्रदान करेंगे।
*आगामी आयोजन की कार्य योजना*
संत समाज एवं मां नर्मदा के पुजारी महंतो के साथ विप्र समाज के प्रतिनिधि मंडल के संयोजक पंडित राम नारायण द्विवेदी पंडित चैतन्य मिश्रा, पंडित श्रवण उपाध्याय, पंडित शेषनारायण शुक्ला, पंडित संदीप मिश्रा, पंडित जितेंद्र पांडे आदि उपस्थित समाज से चर्चा करते हुए पूरब से पश्चिम उत्तर से दक्षिण जिले के चारों कोनों में संपर्क स्थापित कर छोटी-छोटी बैठकों के माध्यम से विप्र समाज को एकत्र कर 11 हजार सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य के अनुरूप अमरकंटक , राजेंद्रग्राम, जैतहरी, फुनगा,कोतमा, चचाई, देवहारा ,संजय नगर,बरगवां आदि स्थानों पर विप्र समाज के साथ चर्चा कर उन्हें भी चंदा से धंधा रहित और राजनीति रहित समाज की स्थापना के लिए प्रयास करने का संकल्प लिया गया ।