जनपद पुष्पराजगढ़ में पंचायतों में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा,सचिन द्विवेदी के नाम पर 56,36,049 के फर्जी भुगतान,सबसे ज्यादा सचिव जयशंकर पांडेय के कार्यकाल के भुगतान 
अनूपपुर - आपने पंचायतों में फर्जीवाड़े की कहानी तो सुनी होगी पर एक ऐसे युवक के नाम पर जो स्वयं राजेन्द्रग्राम बसस्टैंड में बसों में सवारी उतारने बैठाने या यूं कहें बसों की मैनेजरी कर के अपना जीवन यापन करता हो उसके नाम पर वेंडर जनरेट कर के भारी भृष्टाचार को अंजाम दिया गया आंकड़े बताते है कि जनपद पुष्पराजगढ़ में सचिन कुमार द्विवेदी के नाम पर बेतहासा लूट पंचायतों में की गई इस पूरे खेल में सचिन द्विवेदी का क्या रोल है हमे नही पता पर सूत्रों से मिली जानकारी  के मुताबिक बसस्टैंड राजेन्द्रग्राम में मैनेजरी  का काम सचिन करता है,दरसल एक वेंडर आईडी जनरेट की गई सचिन द्विवेदी के नाम पर और इनकी वेंडर आईडी में कभी ओम टेडर्स का बिल तो कभी सचिन कुमार द्विवेदी के नाम के बिल लगा कर कई लाखो के भुगतान पंचायतों में किये गये,
दरसल वेंडर आईडी 519271 जो सचिन कुमार द्विवेदी के नाम पर बनाई गई इस वेंडर आईडी में 10/07/2016 से लेकर 28/03/2024  तक 56,36,049 के भुगतान विभिन्न पंचायतों में किये गये सामग्री सप्लाई के नाम पर फर्जी भुगतान किए गये हम ऐसा इसलिए कह रहे है चूंकि जो मोबाइल नंबर इन बिलो में पड़े है वो जनपद के पांडेय जी के नाम से आ रहा है और वेंडर आईडी के भी यही नंबर है पर दुर्भाग्य जनक यह है कि यह नंबर लग नही रहा लगातार संपर्क करने का प्रयास किया गया पर सम्पर्क नही हो सका,
सबसे चौकाने वाली बात यह है कि वर्तमान में बम्हनी पंचायत में पदस्थ सचिव जयशंकर पांडेय जिन जिन पंचायतों में रहे अधिकतर भुगतान सचिन द्विवेदी को उन्ही के कार्यकाल के दौरान उन पंचायतों में किये गये, अब सवाल यह उठता है कि सचिव जयशंकर पांडेय और सचिन द्विवेदी के बीच ऐसा कौन सा संबंध है जो जयशंकर पांडेय जिस पंचायत में रहते है वहां सबसे ज्यादा भुगतान इनको किया जाता है,
वैसे सचिव जयशंकर पांडेय के पंचायती कार्यकाल की जांच की जाए तो एक नही ऐसी कई फर्जी फर्मे है जिनका भुगतान इन्होंने किया है 
देखिये किन पंचायतों में कितना कितना भुगतान सचिन द्विवेदी के नाम पर किया गया
कोहका पंचायत में 139000,51000,100200,52500,131970,99750,98800,99450,78000,280025,56040,107000,400000,44799,69000,43155,96750,267000,99500
किरगी पंचायत में 73000,36000,54000,
बेंदी पंचायत 96925,5000,90000,120000,181800,170000,140500,57713,76500,200000,150000,
बम्हनी पंचायत जहां वर्तमान में जयशंकर पांडेय सचिव पद पर पदस्थ है 40000,171000,115200,152076,102000,125000,104000,118800,6000,
देवरा पंचायत में 72299,69888,34199,69550,43000,100000,20900,120180,
गिरारी खुर्द पंचायत में 95200,75480,69500,
धीरुटोला पंचायत में 9000,6000,9000
मोहन्दी पंचायत में 99000
कुल मिला कर पीआरडी से 58 बिलों में 56,36,049 रुपये का भुगतान सचिन द्विवेदी के नाम पर किया गया पता नही मनरेगा,पंद्रहवें वित्त से इस फर्जी फर्म को कितना भुगतान हुआ होगा ,अब जनपद से लेकर जिला पंचायत के सामने बड़ी चुनौती है कि आखिर कार ये सचिन द्विवेदी कौन है जिसके वेंडर आईडी में कभी सचिन द्विवेदी के नाम का बिल लगता है तो कभी ओम ट्रेडर्स का और सबसे बड़ी जांच तो यह है कि आखिर अगर इस नाम से कोई दुकान,मकान,या फर्म धरातल में संचालित नही है तो आखिर किसके खाते में ये पैसा जा रहा है जांच से साफ हो पायेगा,वही सचिव जयशंकर पांडेय अब तक जहां जहां पदस्थ रहे उनके कार्यकाल के सभी भुगतान शक के दायरे में है चूंकि सचिन द्विवेदी नाम का कोई फर्म संचालित नही है और ये सचिव महोदय जहां जहां पदस्थ रहे सबसे ज्यादा भुगतान सचिन द्विवेदी को इन्ही के कार्यकाल के दौरान किये गए और भी कई ऐसी फर्मे है जिनको ये सचिव महोदय लगातार पाल पोस् रहे है या इनकी आड़ में स्वयं अपनी चांदी काट रहे है ये तो जांच से साफ हो पायेगा, वैसे इन सचिव महोदय के बारे में जो हमारे सूत्र बताते है इनकी पकड़ बहोत है और जिसके चलते कोई भी जनपद के सीईओ से लेकर जिला पंचायत के सीईओ हाँथ डालने से कतराते रहते है अब देखना यह होगा क्या वाकई में जिम्मेदार जिम्मेदारी से जांच कर इन पर कड़ी कार्यवाही करते हुए संबंधित वेंडर से ये राशि वसूल की जाती है या नही

इनका कहना है
आपने जानकारी दी है आप के पास जो भी डिटेल है उपलब्ध करा दें मैं जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ शख्त कार्यवाही करूँगा
गणेश पांडेय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पुष्पराजगढ़