लागातर जारी शराब की अवैध तस्करी,आज फिर बिना नंबर की बोलैरो से पहुंची व्यंकटनगर शराब की खेप,व्यंकटनगर पुलिस जानकारी के बावजूद नही पकड़ी गाड़ी - विजय उरमलिया की कलम से

लागातर जारी शराब की अवैध तस्करी,आज फिर बिना नंबर की बोलैरो से पहुंची व्यंकटनगर शराब की खेप,व्यंकटनगर पुलिस जानकारी के बावजूद नही पकड़ी गाड़ी
अनूपपुर - पहले तो चोरी छिपे आधी रात को शराब की अवैध तस्करी के मामले सामने आते रहे है पर जब से शराब माफिया वीरेंद्र राय को अनूपपुर जिले में शराब का ठेका मिला है ये शराब माफिया दिन दहाड़े शराब की तस्करी शुरू कर दी है,हमने पहले ही प्रशासन को आगाह किया था कि शराब ठेकेदार या शराब माफिया वीरेंद्र राय लगातार जिले में शराब की अवैध पैकारी कर रहा है पर प्रशासन और आबकारी विभाग की जिला अधिकारी सावित्री भगत जैसे कुंडली मार कर बैठ गई है और जिले में लगातार शराब का अवैध कारोबार बढ़ता ही जा रहा है पर कार्यवाही के नाम पर मुह में ताला लगा हुआ है,आज कुछ देर पहले ही बिना नंबर की वही बोलैरो गाड़ी फिर एक बार व्यंकटनगर मे शराब की खेप पहुंचाने में कामयाब रही जबकी व्यंकटनगर चौकी प्रभारी को इस बात की जानकारी भी दी गई पर साहब ने लालपुर जाने की बात कह कर शराब माफिया को बख्स दिया मान भी लिया जाए कि जरूरी काम था प्रभारी के पास तो क्या बांकी का स्टॉप नही था व्यंकटनगर चौकी में या जान बूझ कर चौकी प्रभारी ने शराब की खेप नही पकड़ी या फिर ऊपर से शाहबानो के के आदेश निर्देशो के आगे चौकी प्रभारी जानकारी मिलने के बावजूद शराब की खेप नही पकड़ी,अब देखना लाजमी होगा कि जिला कलेक्टर हर्षल पंचोली या जिला पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान साहब जिले भर में चल रही शराब की अवैध तस्करी पर लगाम लगा पाने में कामयाब होते है या फिर शराब माफिया को जिले में शराब की अवैध तस्करी करने की खुली छूट दे दी गई है अब भी सवाल बना हुआ है