15 वें वित्त के एक करोड़ 71 लाख से अधिक राशि के विकास कार्यो के प्रस्ताव अनुमोदित
विकास विभागों के कार्यों के प्रगति की हुई समीक्षा 
जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न
अनूपपुर। जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, वनमण्डलाधिकारी एस.के. प्रजापति, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाल्मिक राठौर, सदस्य श्रीमती भुवनेश्वरी सिंह, सुश्री भारती केवट, श्रीमती किरण देवी चर्मकार, श्रीमती यशोदा सिंह, भूपेन्द्र सिंह, नर्मदा सिंह, रामजी रिन्कू मिश्रा, रंजीत सराटी, दरोगा सिंह एवं सांसद प्रतिनिधि कोदू सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। पूर्व बैठक में हुई चर्चा के पालन प्रतिवेदन पर सदस्यों द्वारा बैठक में चर्चा की गई। सदस्य रामजी रिन्कू मिश्रा ने छात्रावास अधीक्षिका के पदस्थापना के संबंध में मुद्दा उठाया। उन्होंने एसईसीएल प्रबंधन द्वारा क्षेत्रीय विकास के कार्य नही कराए जाने पर आपत्ति जताते हुए विकास संबंधी कार्यों को एसईसीएल द्वारा सम्पादित कराए जाने का सुझाव रखा। बैठक में जिला पंचायत निधि एवं ब्याज की राशि से उपलब्धता एवं वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में हुए आय-व्यय की जानकारी रखी गई। बैठक में 15 वें वित्त आयोग के वर्ष 2023-24 में उपलब्ध एक करोड़ 71 लाख 58 हजार राशि के विकास प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। बैठक में लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक निर्माण विभाग (भवन), स्वास्थ्य, पीएमजीएसवाई के कार्यों के संबंध में अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई। जिस पर कार्यों की प्रगति की चर्चा करते हुए सदस्यों ने आवश्यक सुझाव रखे तथा कार्यों की पूर्णता के संबंध में अधिकारियों को कहा गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दमेहड़ी उप स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक एवं एम्बुलेंस की उपलब्धता के साथ ही आयुष्मान कार्ड से उपचार के लिए अस्पतालों की सूची सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर चस्पा कराए जाने के संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह द्वारा निर्देश दिए गए। बैठक में मोजर बेयर प्लांट से राखड़ परिवहन से जन सामान्य को हो रही समस्या की ओर जिला पंचायत सदस्य भूपेन्द्र सिंह द्वारा ध्यान आकर्षण कराया गया। वाहनों के स्पीड नियंत्रण तथा स्पीड ब्रेकर के संबंध में भी सदस्यों द्वारा मांग की गई। बैठक में लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने तथा शिला पट्टिका में नाम अंकित करने के संबंध में जिला पंचायत के सदस्यों ने प्रस्ताव रखा, जिसके पालन के संबंध में सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। सर्व षिक्षा अभियान में प्रतिनियुक्ति के संबंध में शासन के निर्देश के अनुरूप कार्यवाही करने तथा ग्राम उमरदा विकासखण्ड कोतमा में वेलस्पन एनर्जी द्वारा 1220 मेगावाट के पावर प्लांट के लिए अधिग्रहीत भूमि के शासन और संस्थान के अनुबंध का अवलोकन करने, जिले के जनपद पंचायतों के ग्राम पंचायत के सचिवों के स्थानांतरण तथा रिक्त पदों पर नियुक्ति के संबंध में प्रस्ताव रखा। बैठक में जिला पंचायत के सदस्यों ने क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराते हुए समस्याओं के निराकरण की मांग संबंधी प्रस्ताव रखे।