विभिन्न विभागों के कार्यों की कलेक्टर ने की समीक्षा
अधिकारियों को दिए निर्देश 

अनूपपुर। सभी विभागीय अधिकारी योजनाओं तथा परियोजनाओं के निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण कराने स्वयं मौके का जायजा लेकर मानीटरिंग सुनिश्चित करें। कार्यों में शिथिलता बरतने पर जिम्मेदारों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। विभागीय अधिकारियों ने विभाग अंतर्गत संचालित कार्यों की अद्यतन जानकारी पॉवर प्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दी। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय विकास, जनजातीय कार्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ऊर्जा विभाग, जल संसाधन, लोक निर्माण विभाग (भवन), स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, कृषि, खाद्य तथा योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग के कार्यों की कार्यवार समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत जिले के सभी वंचित पात्रताधारियों को हितलाभ प्रदान करते हुए लाभान्वित किए जाने के संबंध में निर्देश दिए।