समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित छात्रावासों का होगा कार्याकल्प कलेक्टर ने बैठक लेकर विदयार्थियों के सुविधा के अनुरूप छात्रावासों को उत्कृष्ट स्तर का बनाए जाने के दिए निर्देश

समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित छात्रावासों का होगा कार्याकल्प
कलेक्टर ने बैठक लेकर विदयार्थियों के सुविधा के अनुरूप छात्रावासों को उत्कृष्ट स्तर का बनाए जाने के दिए निर्देश
अनूपपुर / समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित सभी छात्रावास उत्कृष्ट स्तरीय होने चाहिए। वर्तमान में छात्रावासों की स्थिति स्वरूप के अनुरूप नही है। जिससे विद्यार्थियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। समग्र शिक्षा के अंतर्गत आगामी 2 माह में सभी छात्रावासों में व्यवस्थाएं तथा रखरखाव बेहतर सुनिश्चित हो। अन्यथा सभी जिम्मेदारों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने समग्र शिक्षा अंतर्गत संचालित छात्रावासों की कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में विस्तृत समीक्षा के दौरान दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, समग्र शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक हेमन्त खैरवाल, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक तथा छात्रावास अधीक्षक उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने छात्रावासों के अद्यतन स्थिति की जानकारी छात्रावास अधीक्षकों से ली। उन्होंने छात्रावास अधीक्षकों को अपने आवंटित बजट का सदुपयोग सुनिश्चित करते हुए आगामी दो माह में विदयार्थियों के सुविधाओं के अनुरूप छात्रावासों में मूलभूत व्यवस्थाओं के साथ ही छात्रावास का कायाकल्प, रंगरोगन, आवश्यक मरम्मत आदि आवश्यक कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सबसे अच्छा कार्य करने वाले छात्रावास अधीक्षक को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। बैठक में जिले के जनजातीय कार्य विभाग के 35 छात्रावासों में कराए गए कार्यों के छायाचित्र पावर प्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से छात्रावास अधीक्षकों को दिखाए गए तथा निकटतम छात्रावासों का अवलोकन सुनिश्चित करते हुए अपने छात्रावासों को भी उत्कृष्ट स्तर का बनाए जाने के लिए निर्देश दिए गए।