* समाजसेवी शंकर बाबू का निधन *

* समाजसेवी शंकर बाबू का निधन *
अनूपपुर/08 दिसंबर/शशिधर अग्रवाल/एक दशक से अनूपपुर नगर को सवांरने वाले नगर के वरिष्ठ नागरिक,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता,महाराष्ट्रा बैंक के डायरेक्टर रहे शंकर प्रसाद शर्मा (शंकर बाबू) उम्र 92 वर्ष का रविवार की दोपहर घर पर निधन हो गया, उनका अंतिम संस्कार 9 दिसंबर को प्रातः 11 बजे सोननदी तट के मुक्तिधाम में किया जाएगा! अनूपपुर के नगर ही नही बल्कि जिले के लिए यह अपूरणीय क्षति हैं,परमपिता परमेश्वर पूज्य बाबूजी ने 50 वर्ष से अधिक समय पूर्व अनूपपुर नगर जो दो भागों में सामतपुर एवं अनूपपुर ग्राम पंचायत के रूप में रहा है को विकसित करने नगरपंचायत,नगरपालिका का दर्जा दिलाने के साथ जिला बनवाने में अहम निभाते हुए क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में कांग्रेस शासन काल दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए निरंतर विकास के कार्य में अपना अहम योगदान दिया रहा है के साथ एक लंबे समय तक विभिन्न तरह के सामाजिक कार्य जिसमें सबसे महत्वपूर्ण मोतियाबिंद से पीड़ितों का निशुल्क प्रत्येक वर्ष वृहत पैमाने पर शिविर आयोजित करा कर कई हजार आंखों मे मोतियाबिंद से पीड़ित व्यक्तियों का उपचार करने,क्षेत्र के अत्यंत पिछड़े तथा गरीब नागरिकों को तरह-तरह की सुविधा प्रदान करने एवं कराने में सजक रूप से अपनी भूमिका निभाते रहे हैं बाबूजी एक अच्छे साहित्यकार भी रहे जिन्होंने अनेकों किताबें का भी लिखी है बाबूजी को प्रदेश एवं अन्य स्थानों पर समय-समय पर विभिन्न कार्यों को लगन शीलता एवं सक्रिय रूप से कार्य करते रहने पर उनके उत्साह वर्धन हेतु पुरस्कृत एवं सम्मानित भी किया जा चुका है।